उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

मुक्त बाजार बिक्री योजना (घरेलू) के अंतर्गत 26वीं ई-नीलामी के दौरान 3.46 लाख मीट्रिक टन गेहूं और 13164 मीट्रिक टन चावल की बिक्री की गई

Posted On: 21 DEC 2023 4:34PM by PIB Delhi

चावल, गेहूं और आटे के खुदरा मूल्य को नियंत्रित करने के लिए भारत सरकार की बाजार में हस्तक्षेप की पहल के एक हिस्से के रूप में, गेहूं और चावल दोनों की साप्ताहिक -नीलामी आयोजित की जाती है। 26वीं -नीलामी 20.12.2023 को आयोजित की गई थी जिसमें 4 लाख मीट्रिक टन (एलएमटी) गेहूं और 1.93 लाख मीट्रिक टन (एलएमटी) चावल की बोली लगाई गई थी। -नीलामी में, 2178.24 रुपये/क्विंटल के हिसाब से 3.46 लाख मीट्रिक टन (एलएमटी) गेहूं और 2905.40 रुपये/क्विंटल के औसत मूल्य के हिसाब से 13164 मीट्रिक टन चावल बेचा गया।

इसके अलावा, 1.1.2019 से -नीलामी दिनांक 20.12.2023 में एलटी बिजली कनेक्शन वाले बोलीदाताओं के लिए केवल 50 मीट्रिक टन गेहूं और एचटी बिजली कनेक्शन वाले बोलीदाताओं के लिए 250 मीट्रिक टन गेहूं की अनुमति दी जा रही है। यह कदम भंडार की जमाखोरी को रोकने और यह सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है कि मुक्त बाज़ार बिक्री योजना (ओएमएसएस) घरेलू (डी) के अंतर्गत बेचे गए गेहूं को संसाधित किया जा रहा है और सफल बोलीदाता द्वारा खुले बाजार में जारी किया जा रहा है।

उपरोक्त के अलावा, एक बोलीदाता द्वारा बोली लगाने वाले चावल की न्यूनतम मात्रा 1 मीट्रिक टन और अधिकतम मात्रा 2000 मीट्रिक टन निर्धारित की गई है। -नीलामी दिनांक 20.12.2023. बोलीदाता चावल के संदर्भ में मुक्त बाज़ार बिक्री योजना (ओएमएसएस) घरेलू (डी) के अंतर्गत 1 मीट्रिक टन के गुणकों में बोली लगा सकते हैं। मुक्त बाज़ार बिक्री योजना (ओएमएसएस) घरेलू (डी) के अंतर्गत चावल की बिक्री बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया गया है और वर्तमान -नीलामी में चावल की बिक्री पिछली -नीलामी में बेचे गए 3300 मीट्रिक टन से बढ़कर 13164 मीट्रिक टन हो गई है।

***

एमजी/एआर/आरपी/एमकेएस/डीए


(Release ID: 1989326) Visitor Counter : 184
Read this release in: English , Urdu , Marathi , Telugu