सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

नशा मुक्त भारत अभियान

Posted On: 19 DEC 2023 3:06PM by PIB Delhi

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने युवाओं, महिलाओं और विद्यार्थियों आदि के बीच नशा मुक्त भारत अभियान का संदेश फैलाने के उद्देश्य से 23 नवंबर 2023 को नई दिल्ली में इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। समझौता ज्ञापन के मुख्य लक्ष्य इस प्रकार हैं:

i. जमीनी स्तर की आयोजित गतिविधियों और सोशल मीडिया के माध्यम से समुदाय में जागरूकता उत्पन्न करना।

ii. उच्च शिक्षण संस्थानों, विश्वविद्यालय परिसरों तथा विद्यालयों को मादक द्रव्य मुक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित करना।

iii. सामुदायिक पहुंच एवं आश्रित जनसंख्या की पहचान करना।

iv. परामर्श और पुनर्वास का विस्तार करना।

v. युवाओं एवं किशोरों के मानसिक तथा शारीरिक विकास व कल्याण पर ध्यान देना।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने "नशा मुक्त भारत अभियान" (एनएमबीए) के तहत देश में स्कूली विद्यार्थियों के लिए नवचेतना मॉड्यूल विकसित किया है। ये 9 मॉड्यूल शिक्षक व विद्यार्थियों के प्रशिक्षण मॉड्यूल (6वीं-11वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए 8 मॉड्यूल तथा माता-पिता के लिए 1 मॉड्यूल) हैं, जो स्कूलों में विद्यार्थियों के बीच जीवन कौशल और नशीली दवाओं पर जागरूकता तथा ज्ञान बढ़ाने के उद्देश्य से शिक्षकों द्वारा प्रचारित व कार्यान्वित किए जाएंगे।

पहले चरण में पहचाने गए 300 जिलों में से प्रत्येक में 30+ शिक्षकों वाले 100 विद्यालयों को शामिल किया जाएगा। प्रत्येक जिले से पांच (05) मुख्य प्रशिक्षकों की पहचान की गई है, जिन्हें संबंधित राज्य के शिक्षा विभाग और एससीईआरटी द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है। इन मॉड्यूल को विद्यार्थियों एवं अभिभावकों तक प्रसारित करने के लिए स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से नवचेतना की पहुंच तथा प्रभाव को और सशक्त करते हुए प्रशिक्षण सामग्री का भारत की 12 क्षेत्रीय भाषाओं में भी अनुवाद किया जा रहा है।

"नशा मुक्त भारत अभियान" के तहत, स्कूलों में विद्यार्थियों के बीच जीवन कौशल और नशीली दवाओं पर जागरूकता एवं ज्ञान बढ़ाने के उद्देश्य से शिक्षकों द्वारा नवचेतना प्रशिक्षण पैकेज का प्रसार व कार्यान्वयन किया जा रहा है।

नवचेतना मॉड्यूल के प्रमुख उद्देश्य इस प्रकार हैं:

i. स्कूल जाने वाले बच्चों में मादक पदार्थों के सेवन की शुरुआत में रोकथाम एवं स्थगन।

ii. नशीली दवाओं के लत में पड़ वाले बच्चों को आगे की जांच, परामर्श सहायता और उपचार के लिए विशेष समन्वित सहायता प्रदान करना।

iii. बच्चों में नशीली दवाओं के उपयोग के शुरुआती लक्षणों तथा उपलब्ध सहायता पर जानकारी हेतु परिवारों व शिक्षकों को मार्गदर्शन प्रदान करना।

नवचेतना मॉड्यूल के तहत, अब तक चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू, श्रीनगर, पंजाब, दिल्ली और हरियाणा जैसे राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में 309 मुख्य प्रशिक्षकों को प्राथमिक स्तर का मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने आगामी वर्षों में चुने गए 300 जिलों से चिन्हित विद्यालयों में नवचेतना मॉड्यूल शुरू करने का लक्ष्य रखा है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री ए नारायणस्वामी ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

***

एमजी/एआर/एनके/एसएस


(Release ID: 1988397) Visitor Counter : 1665


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Telugu