रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

डीजीक्यूए ने वडोदरा में 'क्वालिटी इक्विपमेंट इन टाइम' पर पश्चिम क्षेत्र रक्षा उद्योग बैठक का आयोजन किया

प्रविष्टि तिथि: 14 DEC 2023 2:25PM by PIB Delhi

 रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग के तत्वावधान में 14 दिसंबर, 2023 को वडोदरा में गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय (डीजीक्यूए) द्वारा 'क्वालिटी इक्विपमेंट इन टाइम' विषय पर एक पश्चिम क्षेत्र रक्षा उद्योग बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में, रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में भारत सरकार के 'व्यापार करने में सुगमता' और 'मेक इन इंडिया' के विज़न को ध्यान में रखते हुए, विभिन्न हितधारकों को रक्षा उत्पादन और गुणवत्ता आश्वासन प्रक्रियाओं को युक्तिसंगत बनाने के लिए रक्षा मंत्रालय की नई पहलों की एक श्रृंखला के बारे में बताया गया। अपर सचिव (रक्षा उत्पादन) श्री. टी नटराजन ने रक्षा उद्योग बैठक को संबोधित किया, जिसकी अध्यक्षता डीजीक्यूए महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल आरएस रीन ने की।

श्री टी नटराजन ने अपने संबोधन में कहा कि 'ग्रीन चैनल' और 'सेल्फ सर्टिफिकेशन' स्कीमों जैसे सुधारों ने रक्षा विनिर्माताओं को अधिक स्वायत्तता प्रदान की है। उन्होंने कहा इसके अतिरिक्त, रिमोट क्यूए इंस्पेक्शन रक्षा निर्यात संवर्धन योजना और रक्षा परीक्षण और बुनियादी ढांचा योजना का उद्देश्य स्वदेशी उत्पादन को उत्प्रेरित करना है। ये योजनाएं भारतीय रक्षा विनिर्माताओं द्वारा महत्वपूर्ण रक्षा उपकरणों के त्वरित वितरण को सक्षम बनाएंगी।

इस अवसर पर, मुंबई के एलएंडटी को ग्रीन चैनल प्रमाणन प्रदान किया गया। रक्षा उद्योगों के प्रतिनिधियों तथा नौसेना क्यूए संगठन और वडोदरा में भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। बैठक के दौरान क्यूए पर तकनीकी शोधपत्रों का एक संग्रह भी जारी किया गया।

******

एमजी/एआर/एसकेजे/एनजे


(रिलीज़ आईडी: 1986226) आगंतुक पटल : 194
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Gujarati , Telugu