कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

नई कृषि योजनाएँ

प्रविष्टि तिथि: 12 DEC 2023 5:20PM by PIB Delhi

हाल के वर्षों में किसानों के कल्याण के लिए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा शुरू की गई नई पहलों/योजनाओं/कार्यक्रमों का विवरण अनुबंध में दिया गया है।

कृषि, पशुपालन और मत्स्य पालन क्षेत्रों में केंद्र प्रायोजित योजनाओं का विकास निगरानी और मूल्यांकन कार्यालय (डीएमईओ), नीति आयोग द्वारा 2020 में मूल्यांकन किया गया था। रिपोर्ट में कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित केंद्र प्रायोजित योजनाओं को अत्यधिक प्रासंगिक पाया गया। कृषि क्षेत्र के विकास के साथ-साथ देश के किसानों के कल्याण के लिए, इसे जारी रखने की सिफारिश की गई। इन योजनाओं के कार्यान्वयन की नियमित आधार पर उच्च स्तरीय निगरानी और समीक्षा की जाती है, और सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित हितधारकों के साथ निरंतर परामर्श में लगी रहती है कि किसी भी ढंग की चुनौती या बाधा की तुरंत पहचान की जाए और समय पर उचित उपचारात्मक कार्रवाई की जाए।

यह जानकारी केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी।

****

एमजी/एआर/पीएस/डीवी


(रिलीज़ आईडी: 1985570) आगंतुक पटल : 645
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Punjabi