सूचना और प्रसारण मंत्रालय
केंद्रीय विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री सुश्री मीनाक्षी लेखी दक्षिणी दिल्ली में विकसित भारत संकल्प यात्रा के एक कार्यक्रम में शामिल हुईं
"भारत एक विकसित देश बने, भारत प्रगति करे, भारत आगे बढ़े और हमारे बच्चों का अच्छा स्वास्थ्य हो, यह संकल्प लेना हम सभी की समान जिम्मेदारी है" - राज्य मंत्री
Posted On:
05 DEC 2023 5:34PM by PIB Delhi
केंद्रीय विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री सुश्री मीनाक्षी लेखी ने आज दक्षिणी दिल्ली के शाहपुर जाट गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने दर्शकों को विकसित भारत की शपथ दिलाई और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की। दर्शकों को संबोधित करते हुए सुश्री लेखी ने कहा कि देश पिछले 70-75 वर्षों से एक ऐसे नेता का इंतजार कर रहा था जो देश को विकास की ओर ले जा सके और देश का इंतजार 2014 में खत्म हुआ। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले किसी भी चीज की कोई गारंटी नहीं थी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज इस बात की गारंटी है कि भ्रष्टाचार नहीं होगा। उन्होंने बताया कि आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के तहत, प्रधानमंत्री ने पात्र परिवारों को 5 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य गारंटी प्रदान की है और 55 करोड़ से अधिक लोगों को इस योजना के तहत कवर किया गया है। सुश्री लेखी ने कहा कि यह योजना दिल्ली में लागू नहीं की गई क्योंकि दिल्ली सरकार ने आयुष्मान भारत योजना को प्राथमिकता नहीं दी। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को योजनाओं के बारे में जागरूक करना हमारी जिम्मेदारी है ताकि वे इन योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। सुश्री लेखी ने कहा, अगर हम ऐसा करने में सफल हो गए तो हमारा जीवन भी सफल हो जाएगा। सुश्री लेखी ने कहा कि भारत सरकार उन सभी लोगों तक पहुंचने के लिए घर-घर जाकर बीमारी की जांच कर रही है और लोगों के घरों के नजदीक के इलाकों में स्वास्थ्य शिविर लगा रही है, जिन्हें मोदी जी की गारंटी का लाभ नहीं मिला है।
उन्होंने कहा कि पहले 44 तरह के टैक्स थे लेकिन अब सिर्फ एक जीएसटी है, जिससे सरकार का टैक्स कलेक्शन बढ़ रहा है और सरकार उसे जनकल्याण में लगा रही है, टूटी सड़कों को ठीक कर रही है, लोगों को स्वस्थ रख रही है। उन्होंने कहा, “भारत एक विकसित देश बने, भारत प्रगति करे, भारत आगे बढ़े और हमारे बच्चों का स्वास्थ्य अच्छा हो, इसका संकल्प लेना हम सबकी समान जिम्मेदारी है। हमारे पास अच्छे डॉक्टर और इंजीनियर हों, हर जगह सफाई हो, आइए हम सब विकसित भारत बनाने में योगदान दें।” सुश्री लेखी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से हमारे देश को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर प्रतिष्ठा मिली है।
भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों तक पहुंच प्राप्त करने के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता पैदा करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे देश में शुरू की गई है। दिल्ली में इस अभियान की शुरुआत 28 नवंबर को उपराज्यपाल श्री वीके सक्सेना ने शहरी आईईसी वैन को हरी झंडी दिखाकर की थी।
अभियान के हिस्से के रूप में 5 विशेष रूप से डिजाइन की गई आईईसी (सूचना, शिक्षा, संचार) वैन दिल्ली के 11 जिलों में 600 से अधिक स्थानों पर यात्रा कर रही हैं। शहरी अभियान का उद्देश्य केंद्र सरकार की प्रासंगिक कल्याणकारी योजनाएं जैसे पीएम स्वनिधि, मुद्रा ऋण, स्टैंड अप इंडिया और स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल भुगतान क्रांति, पीएमई बस सेवा, आयुष्मान भारत, पीएम आवास (शहरी) और पीएम उज्ज्वला योजना के बारे में जागरूकता फैलाना है।
इसके तहत, शहरी स्थानीय निकाय और जिला प्रशासन प्रधानमंत्री स्वनिधि शिविर, स्वास्थ्य शिविर, आयुष्मान कार्ड शिविर, आधार अपडेट शिविर, पीएम उज्ज्वला शिविर जैसी ऑन-स्पॉट सेवाएं प्रदान करने के लिए दिल्ली में विभिन्न स्थानों का दौरा कर रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी के लोग विशेषकर महिलाएं विकसित भारत संकल्प यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
*******
एमजी/एआर/आरपी/डीवी
(Release ID: 1985544)
Visitor Counter : 138