युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

पहले खेलो इंडिया पैरा गेम्स 10 दिसंबर को नई दिल्ली में शुरू होंगे


खेलो इंडिया पैरा गेम्स एक समावेशी समाज बनाने और मजबूत करने की दिशा में एक और कदम है जो सहानुभूति को अपनाता है: श्री अनुराग सिंह ठाकुर

Posted On: 09 DEC 2023 3:41PM by PIB Delhi

पहले खेलो इंडिया पैरा गेम्स 10 दिसंबर को नई दिल्ली में शुरू होंगे। खेलो इंडिया पैरा गेम्स का आयोजन 10 दिसंबर से 17 दिसंबर तक नई दिल्ली में किया जा रहा है।

सेना खेल नियंत्रण बोर्ड सहित 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 1350 से अधिक प्रतिभागियों के पहले खेलो इंडिया पैरा गेम्स में भाग लेने की आशा है। इन खेलों में पैरा एथलेटिक्स, पैरा शूटिंग, पैरा तीरंदाजी, पैरा बैडमिंटन, पैरा टेबल टेनिस और पैरा वेट लिफ्टिंग तथा पैरा फुटबॉल सहित 7 खेल स्पर्धाओं में पैरा एथलीट सम्मान प्राप्त करने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। ये खेल भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) के 3 स्टेडियमों - इन्दिरा गांधी इंडोर स्टेडियम, तुगलकाबाद में कर्णी सिंह शूटिंग रेंज और जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे।

केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने पैरा खेलो इंडिया गेम्स के बारे में बोलते हुए कहा कि पहले खेलो इंडिया पैरा गेम्स एक समावेशी समाज बनाने और मजबूत करने की दिशा में एक और कदम है जो सबसे ऊपर सहानुभूति को अपनाता है। श्री ठाकुर ने कहा कि नई दिल्ली में तीन अलग-अलग स्थानों पर सप्ताह भर चलने वाले खेलो इंडिया पैरा गेम्स भावनाओं के समुद्र की खोज करने और बड़े पैमाने पर भारतीय खेल प्रेमियों के लिए अब तक अज्ञात प्रतिभा की गहराई को उजागर करने में सहायता करेंगे।

Mascot 'Ujjwala' Creates A Celebratory Atmosphere For The First-ever Khelo  India Para Games

उन्होंने आगे कहा कि 32 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 1400 से अधिक पैरा खिलाड़ियों को दिल्ली में एकत्र होते देखना अभिभूत करने वाला क्षण है। श्री ठाकुर ने कहा कि सेना खेल नियंत्रण बोर्ड के खिलाड़ियों की उपस्थिति निश्चित रूप से आरंभिक पैरा खेलों को एक अतिरिक्त आयाम देगी।

केंद्रीय मंत्री महोदय ने यह भी कहा कि खेलो इंडिया निश्चित रूप से एक बड़ा परिवर्तनकारी रहा है और इसने केवल खेलों को जन-जन तक पहुंचाया है, बल्कि देश भर में फैली अपनी कई अकादमियों और योजनाओं के साथ एक वैज्ञानिक और आधुनिक दृष्टिकोण भी विकसित किया है।

उन्होंने यह भी कहा कि खेलो इंडिया पैरा गेम्स दिव्यांगों को भी मुख्यधारा के जीवन में उनकी प्रतिभा का उपयोग करने के लिए सरकार द्वारा की गई पहल के अनुरूप हैं। श्री ठाकुर ने कहा कि व्यावसायिक और शैक्षिक प्रशिक्षण, व्यवसाय के लिए रियायती ऋण प्रदान करने जैसी पहलों से वित्तीय और सामाजिक दोनों तरह से दिव्यंगों का सशक्तिकरण हुआ है। खेलो इंडिया पैरा गेम्स इन पहलों को मजबूत करने की दिशा में एक और कदम है।

****

एमजी/एआर/आरपी।एमकेएस/डीके



(Release ID: 1984483) Visitor Counter : 328