पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय
उत्तर पूर्वी क्षेत्र में सड़क संपर्क
Posted On:
07 DEC 2023 5:02PM by PIB Delhi
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा पिछले नौ वर्षों (यानी 2014- 2023) के दौरान उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में 41,459 करोड़ रुपये की लागत से कुल 4950 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क विकसित किया गया।
इसके अलावा, उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय ने उत्तर पूर्व विशेष अवसंरचना विकास योजना (एनईएसआईडीएस) और उत्तर-पूर्वी सड़क क्षेत्र विकास योजना (एनईआरएसडीएस) के अंतर्गत 3372.58 करोड़ रुपये की 77 सड़क परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की है।
उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में सड़क अवसंरचना परियोजनाओं के लाभों में अन्य बातों के साथ-साथ उत्तर-पूर्व के लोगों को देश की मुख्य धारा से जोड़ना, आवश्यक वस्तुओं एवं कृषि उत्पादों की तीव्र आवागमन, इस क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार के अवसरों में वृद्धि, क्षेत्र का सामाजिक-आर्थिक विकास, पर्यटन उद्योग का विकास और क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों में वृद्धि और इस प्रकार उत्तर-पूर्वी राज्यों की समग्र अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना आदि शामिल हैं।
यह जानकारी केंद्रीय उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री, श्री जी. किशन रेड्डी ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।
***
एमजी/एमएस/एआर/एके
(Release ID: 1983807)
Visitor Counter : 188