शिक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री धर्मेंद्र प्रधान ने स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2023 के गोलमेज कार्यक्रम में भाग लिया


भारतीय उद्यमियों के विचार, कल्पना और नवाचार अधिक स्‍थायी, समृद्ध और समान दुनिया का मार्ग प्रशस्त करेंगे- श्री धर्मेंद्र प्रधान

Posted On: 07 DEC 2023 4:16PM by PIB Delhi

केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने कल गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात 2024 शिखर सम्मेलन के पूर्व कार्यक्रम स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2023 के गोलमेज कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने कार्यक्रम में प्रख्यात उद्यम पूंजीपतियों, यूनिकॉर्न, निवेशकों, ग्‍लोबल ऐक्‍सेलरेटरों और उद्योगपतियों के साथ बातचीत की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री प्रधान ने कहा कि भारत के उद्यमियों ने बार-बार प्रदर्शित किया है कि संभावनाओं की कोई सीमा नहीं होती और उनके विचार, कल्पना और नवाचार अधिक स्‍थायी, समृद्ध और समान दुनिया का मार्ग प्रशस्त करेंगे।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए श्री प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री की नीतियों ने भारत को तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट-अप इकोसिस्‍टम बना दिया है।

वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट, एक द्विवार्षिक कार्यक्रम है, जिसकी परिकल्पना 2003 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी (तत्कालीन गुजरात के मुख्यमंत्री) के नेतृत्व में की गई थी। गुजरात सरकार का शिक्षा विभाग, स्टार्टअप इंडिया-उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी); इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार (एमईआईटीवाई); और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के सहयोग से आज गांधीनगर, गुजरात में स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2023 का आयोजन कर रहा है, जो वाइब्रेंट गुजरात 2024 शिखर सम्मेलन का पूर्व कार्यक्रम है। स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2023 विचारों और असीमित संभावनाओं के आकर्षक आदान-प्रदान के लिए स्टार्टअप निवेशकों, एंजेल नेटवर्क, उद्योगपतियों और ग्लोबल एक्सेलेरेटर एक प्रभावशाली नेटवर्क को एक साथ लाएगा।

***

एमजी/एआर/आरपी/आरके/एसके


(Release ID: 1983724) Visitor Counter : 179