वस्‍त्र मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्र ने कपड़ा के पीएलआई योजना के लिए नए आवेदन आमंत्रित करने की तिथि 31 दिसंबर 2023 तक बढ़ा दी है

Posted On: 06 DEC 2023 5:48PM by PIB Delhi

भारत के पास कुल कपड़ा और परिधान (हस्तशिल्प सहित) निर्यात में मानव निर्मित फाइबर (एमएमएफ) उत्पादों (फाइबर, यार्न, फैब्रिक, मेड-अप, एमएमएफ के रेडीमेड परिधान) की काफी हिस्सेदारी है।

एमएमएफ परिधान, एमएमएफ फैब्रिक्स और तकनीकी वस्त्रों पर ध्यान केंद्रित करने वाले वस्त्रों के लिए पीएलआई योजना के तहत, 64 चयनित आवेदकों से 14 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में 84 इकाइयां स्थापित करने की उम्मीद है, जिसमें ओडिशा में एक और महाराष्ट्र में 10 इकाइयां शामिल हैं।

सरकार ने कपड़ा उद्योग के लिए पीएलआई योजना के तहत ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से नए आवेदन आमंत्रित करने की तिथि 31 दिसंबर 2023 तक बढ़ा दी है और वर्तमान में आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं।

उद्योग एमएमएफ और तकनीकी कपड़ा खंड की क्षमता का दोहन करने के लिए कमर कस रहा है, जो देश में एक उभरता हुआ उद्योग है जो कपड़ा और राष्ट्रीय तकनीकी कपड़ा मिशन के लिए पीएलआई योजना द्वारा विधिवत समर्थित है।

यह जानकारी केंद्रीय वस्‍त्र राज्य मंत्री श्रीमती दर्शना जरदोश ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी।

***

एमजी/एआर/पीएस/एसएस  


(Release ID: 1983286) Visitor Counter : 259


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Punjabi