संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
'इमारतों या क्षेत्र में डिजिटल कनेक्टिविटी के लिए रेटिंग फ्रेमवर्क पर नियम' के बारे में ट्राई परामर्श पत्र पर टिप्पणियाँ प्राप्त करने की अवधि बढ़ाई गई
Posted On:
05 DEC 2023 7:30PM by PIB Delhi
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने 'इमारतों या क्षेत्र में डिजिटल कनेक्टिविटी के लिए रेटिंग फ्रेमवर्क पर नियम' के बारे में 27.09.2023 को परामर्श पत्र जारी किया, जिसमें हितधारकों से टिप्पणियां आमंत्रित की गईं थीं, टिप्पणियां जमा करने की अंतिम तिथि 08.12.2023 और जवाबी टिप्पणियां देने की अंतिम तिथि 22.12.2023 थी।
हितधारक/उद्योग संघ से टिप्पणियाँ प्रस्तुत करने के लिए समय बढ़ाने का अनुरोध प्राप्त होने पर उस पर विचार करते हुए, टिप्पणियाँ प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि चार सप्ताह बढ़ाकर यानी 05 जनवरी 2024 और जवाबी टिप्पणियाँ देने का समय 19 जनवरी 2024 करने का निर्णय किया गया है।
परामर्श पत्र पर लिखित टिप्पणियाँ, प्राथमिकता के साथ इलेक्ट्रॉनिक रूप में, श्री तेजपाल सिंह, सलाहकार (क्यूओएस-आई), ट्राई को ईमेल: adv-qos1@trai.gov.in पर भेजी जा सकती हैं। हितधारकों से अनुरोध है कि वे टिप्पणियाँ/जवाबी-टिप्पणियाँ समय पर प्रस्तुत करें, क्योंकि समय-सीमा को आगे बढ़ाने के किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।
किसी भी प्रकार के स्पष्टीकरण के लिए, श्री तेजपाल सिंह, सलाहकार (क्यूओएस-आई), ट्राई से ईमेल: adv-qos1@trai.gov.in या दूरभाष नंबर: +91-11-2323-3602 पर संपर्क किया जा सकता है।
*****
एमजी/एआरएम/केपी/डीए
(Release ID: 1982892)
Visitor Counter : 206