खान मंत्रालय

घरेलू कोयला आधारित बिजली उत्पादन में अक्टूबर तक 8.8 प्रतिशत की बढोतरी


सम्मिश्रण के लिए कोयला आयात में 46.5 प्रतिशत की भारी कमी

Posted On: 29 NOV 2023 4:32PM by PIB Delhi

भारत वार्षिक बिजली मांग में लगभग 4.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऊर्जा उपभोक्ता देश है। देश में अप्रैल से अक्टूबर 2023 तक पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में बिजली उत्पादन में 8.18 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई। कोयला आधारित बिजली उत्पादन में अप्रैल-अक्टूबर 2023 के दौरान पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 11.16 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जिसका कारण तापमान में अभूतपूर्व वृद्धि, देश के उत्तरी क्षेत्र में मानसून आने में देरी और कोविड के बाद पूर्ण वाणिज्यिक गतिविधियों में आई तेजी था।

अक्टूबर 2023 तक घरेलू कोयला आधारित बिजली उत्पादन 686.7 बिलियन यूनिट (बीयू) तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में उत्पन्न 630.7 बिलियन यूनिट (बीयू) से 8.88 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

 

बिजली की बढ़ती मांग के बावजूद, सम्मिश्रण के लिए कोयले का आयात अक्टूबर 2023 तक 46.57 प्रतिशत घटकर 13.57 (एमटी) हो गया है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 25.4 एमटी था। यह कोयला उत्पादन में आत्मनिर्भरता और समग्र कोयला आयात को कम करने के लिए देश की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

 

सरकार कोयला उत्पादन को और बढ़ाने के अपने प्रयासों में लगी हुई है। इसका लक्ष्य कोयले की उपलब्धता बढ़ाना और आयातित कोयले पर निर्भरता कम करना है, ताकि विदेशी मुद्रा भंडार की सुरक्षा हो सके।

*****

एमजी/एआर/एके/एसके



(Release ID: 1980873) Visitor Counter : 289


Read this release in: English , Urdu , Odia , Tamil