सूचना और प्रसारण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

विकसित भारत संकल्प यात्रा की महाराष्ट्र के शहरों में हुई शुरुआत


उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने मंत्रालय में अभियान की आईईसी वैन को हरी झंडी दिखायी

आईईसी वैन मुंबई, ठाणे, नागपुर, पुणे, छत्रपति संभाजीनगर, सोलापुर शहरों का भ्रमण करेगी और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलायेगी

Posted On: 28 NOV 2023 7:39PM by PIB Delhi

पिछले एक पखवाड़े में महाराष्ट्र के ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के बाद, सूचना, शिक्षा और संचार (आईईसी) अभियान राज्य के नगर निगम क्षेत्रों के कई शहरी केंद्रों में शुरू हुआ। मुंबई, ठाणे, नागपुर, पुणे, पिंपरी चिंचवाड़, छत्रपति संभाजीनगर, सोलापुर, वसई-विरार और नासिक नगर निगम क्षेत्रों में आईईसी वैन को हरी झंडी दिखाई गयी और अभियान का समारोहपूर्वक शुरुआत की गयी।

उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने मंगलवार को मुंबई में मंत्रालय से एक आईईसी वैन को हरी झंडी दिखाई। मुंबई जिले के संरक्षक मंत्री एवं राज्य के स्कूली शिक्षा और मराठी भाषा मंत्री दीपक केसरकर और बृहनमुम्बई नगर निगम (बीएमसी) के आयुक्त इकबाल सिंह चहल और अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे। ऐसी चार आईईसी वैन शहर के 227 स्थानों पर शिविरों में खड़ी की जायेंगी, जहां से अभियान चलाया जायेगा। विभिन्न सरकारी योजनाओं के योग्य लाभार्थी इन वैन तक पहुंच कर सीधे लाभ प्राप्त कर सकते हैं या सरकारी योजनाओं के लिये तुरंत आवेदन कर सकते हैं। आने वाले दिनों में मुंबई के लोगों को विभिन्न वार्डों में आयुष्मान स्वास्थ्य-कार्ड, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम स्वनिधि, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) कार्ड आदि कल्याणकारी योजनाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जायेगी।

ठाणे नगर आयुक्त अभिजीत बांगर ने ठाणे चेक नाका क्षेत्र में विधायक निरंजन डावखरे, पूर्व महापौर नरेश मस्के और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों की उपस्थिति में ठाणे-शहर के लिये अभियान की शुरुआत की। संभावित लाभार्थियों को पीएमईजीपी, पीएम-अमृत, पीएम-आवास, पीएमजेएवाई, स्वच्छ भारत, आधार कार्ड पंजीकरण आदि जैसी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिये कार्यक्रम स्थल पर लगाये गये स्टालों पर नागरिकों की भीड़ देखी गयी।

सोलापुर शहर में, आईईसी अभियान की शुरुआत आज नगर निगम आयुक्त शीतल तेली उगले ने किया, इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त संदीप करंजे, उपायुक्त मछिंद्र घोलप और अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा स्थानीय लोग मौजूद थे।


 

छत्रपति संभाजीनगर में, विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों की उपस्थिति में, छत्रपति संभाजीनगर नगर निगम के आयुक्त और प्रशासक श्री जी श्रीकांत ने सिद्धार्थ उद्यान में आईईसी अभियान का शुभारंभ किया। नगर आयुक्त ने आग्रह करते हुये कहा, “ राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं को गरीबों और वंचितों तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है। ” आईईसी वैन 22 दिसंबर तक नगर निगम के 10 जोन के तहत विभिन्न इलाकों में 47 स्थानों पर चलेंगी। इसके जरिये शहर के लिये छह योजनाओं समेत केंद्र सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। इस मौके पर उपस्थित कुछ पीएम स्वनिधि लाभार्थियों, फ़िरोज़ खान इब्राहिम खान, आशाबाई भानुदास कांडे, सगुना गंजेधर वाघ, शहनाज शेख जाविद और नसरीन सैयद रफीक ने बताया कि वे इस योजना से कैसे लाभान्वित हुये। इस अवसर पर विकसित भारत बनाने की शपथ भी दिलायी गयी।

नागपुर नगर निगम आयुक्त डॉ अभिजीत चौधरी ने शहर के धरमपेठ जोन में आईईसी अभियान की शुरुआत की। मंगलवार से शुरू हो रही विकसित भारत संकल्प यात्रा आईईसी वैन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिये नागपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूमेगी।


 

पुणे में, नगर आयुक्त विक्रम कुमार ने अतिरिक्त नगर आयुक्त कुणाल खेमनार, उप नगर आयुक्त नितिन उदास और इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों और सरकारी अधिकारियों की मौजूदगी में, कस्बा गणपति में अभियान का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

वसई-विरार नगर निगम क्षेत्र में, आईईसी वैन का शुभारंभ सांसद राजेंद्र गावित और नगर निगम आयुक्त अनिल कुमार पवार ने स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में किया। इस अवसर पर, पात्र लाभार्थियों के ऑन-द-स्पॉट पंजीकरण के लिये आयुष्मान भारत, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम स्वनिधि, मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर, आधार कार्ड आदि जैसी सरकारी योजनाओं पर विभिन्न शिविर लगाये गये हैं।

नासिक में, उप नगर आयुक्त डॉ विजयकुमार मुंडे ने अन्य गणमान्य व्यक्तियों और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में अभियान की शुरुआत की।

हमें सोशल मीडिया पर फ़ॉलो करें:@PIBmumbaiफेसबुक आइकन के लिये इमेज रिजल्ट/pibmumbai pibmumbai[at]gmail[dot]com

 ...........

एमजी/ एआर/एसवी/डीए


(Release ID: 1980620) Visitor Counter : 206


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Punjabi