संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

माननीय संचार राज्य मंत्री श्री देवु सिंह चौहाल ने अहमदाबाद, गुजरात में हैमफेस्ट इंडिया, 2023 का उद्घाटन किया


हैमफेस्ट इंडिया 2023: नेटवर्किंग, ज्ञान साझा करने और क्षेत्र में प्रगति के लिये दुनिया भर के शौकिया रेडियो उत्साही लोगों को एकजुट करना है

हर गांव में एक एचएएम होना चाहिये - माननीय संचार राज्य मंत्री

जब सभी संचार विफल हो जाते हैं तो एचएएम मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं-माननीय संचार राज्य मंत्री

देश भर में आपदा प्रतिक्रिया में व्यापक रूप से अपनाने और सहायता सुनिश्चित करने के लिये एचएएम शिक्षा को प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में एकीकृत किया जाना चाहिये: माननीय संचार राज्य मंत्री

Posted On: 25 NOV 2023 3:51PM by PIB Delhi

आज शौकिया रेडियो की दुनिया में एक महत्वपूर्ण अवसर रहा, जब माननीय संचार राज्य मंत्री श्री देवुसिंह चौहान ने विज्ञान भवन, साइंस सिटी, अहमदाबाद, गुजरात में हैमफेस्ट इंडिया 2023 का उद्घाटन किया। यह दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 25 नवंबर, 2023 को शुरू हुआ। एचएएम फेस्ट इंडिया 2023 में 1000 से अधिक एचएएम ने भाग लिया।

माननीय संचार राज्य मंत्री ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि सभी संचार विफल होने पर एचएएम हमेशा मदद के लिये तैयार रहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और माननीय संचार मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी के मार्गदर्शन में मंत्रालय के भीतर डब्ल्यूपीसी विंग ने एचएएम रेडियो एग्जामिनेशन और प्रमाणन, नियमों और प्रक्रियाओं के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सुधार किये हैं। सरल संचार पोर्टल के कार्यान्वयन को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और तुरंत लाइसेंस जारी किये गये।

मंत्री महोदय ने अपना दृष्टिकोण व्यक्त करते हुये कहा, “ मेरा मानना है कि कुछ अन्य देशों की तरह, जहां एक लाख से अधिक एचएएम हैं, हर गांव में एक एचएएम होना चाहिये। एचएएम का प्रसार भारत के हर गांव में होना चाहिये।

उन्होंने समाज के हित में इसके व्यापक उपयोग की वकालत करते हुये आपात स्थिति में एचएएम प्रौद्योगिकी की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने देश भर में आपदा प्रतिक्रिया में व्यापक रूप से अपनाने और सहायता सुनिश्चित करने के लिये प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में एचएएम शिक्षा के एकीकरण का आग्रह किया।

उन्होंने एचएएम टीम के प्रयासों की सराहना करते हुये उन्हें अपना उल्लेखनीय कार्य जारी रखने के लिये प्रोत्साहित किया।

हैमफेस्ट इंडिया 2023 नवीनतम नवाचारों, संचार तकनीकों और तकनीकी प्रगति का प्रदर्शन करते हुये शौकिया रेडियो ऑपरेटरों के एक विविध समुदाय को एक साथ लाता है। डिज़ाइन और नवाचारों पर प्रकाश डालने वाली 10 से अधिक तकनीकी कार्यशालाओं और पांच स्टालों के साथ, यह कार्यक्रम उत्साही लोगों को अन्वेषण और संलग्न होने के लिये एक व्यापक मंच प्रदान करता है। यह आयोजन न केवल एचएएम को जुड़ने के लिये स्थान प्रदान करता है, बल्कि एक व्यापार शो, फ्ली मार्केट और शौकिया रेडियो ऑपरेटरों के हितों को पूरा करने के लिये तैयार की गयी गतिविधियों की एक श्रृंखला की मेजबानी भी करता है।

हैमफेस्ट इंडिया की प्राथमिक विशेषताओं में से एक एचएएम के लिये आईबॉल क्यूएसओ (फेस-टू-फेस मीटिंग) में शामिल होने का अवसर है जो नियमित रेडियो इंटरैक्शन के दौरान शायद ही कभी संभव होता है। यह आयोजन लाइसेंस परीक्षा सत्रों और वाणिज्यिक विक्रेताओं और व्यक्तिगत एचएएम द्वारा विभिन्न रेडियो उपकरणों के प्रदर्शन और बिक्री के साथ-साथ शौकिया रेडियो के तकनीकी, परिचालन और कानूनी पहलुओं पर सेमिनार का आयोजन करता है।

तकनीकी व्यस्तताओं के अलावा, हैमफेस्ट इंडिया 2023 सांस्कृतिक कार्यक्रमों और फोटो सत्रों को एकीकृत करता है, जिससे प्रतिभागियों के अनुभव को और समृद्ध किया जाता है।

इतिहास और महत्व

हैमफेस्ट इंडिया 2023 शौकिया रेडियो की निरंतर भावना और विकास, उत्साही लोगों को एकजुट करने, नवाचार को बढ़ावा देने और क्षेत्र में प्रगति का जश्न मनाने के संकेत के रूप में खड़ा है। एक ही स्थान पर भारतीय एचएएम की सबसे बड़ी सभा के रूप में, यह आयोजन भारत में शौकिया रेडियो ऑपरेटरों के जीवंत और समृद्ध समुदाय का प्रतीक है।

हैमफेस्ट इंडिया भारत में शौकिया रेडियो के इतिहास में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है, जिसकी शुरुआत 1991 में हुयी थी। यह आयोजन शौकिया रेडियो उत्साही लोगों को एकजुट करने, नेटवर्किंग, ज्ञान साझा करने और क्षेत्र में नवीनतम विकास पर अद्यतन रहने के लिये एक मंच प्रदान करने में महत्वपूर्ण रहा है।

भारत में शौकिया रेडियो की यात्रा 1920 के दशक से शुरू होती है, जब सिग्नल कोर के अधिकारियों ने इस आकर्षक शौक के बीज बोये थे। अमरेंद्र चंद्र गुप्तू और मुकुल बोस भारत में शौकिया रेडियो संचालन के अग्रदूतों में से थे, और स्वतंत्रता संग्राम सहित कभी-कभार रुकावटों के बावजूद तब से यह लगातार बढ़ रहा है।

स्वतंत्रता के बाद, 1948 में एमेच्योर रेडियो क्लब ऑफ इंडिया की स्थापना ने भारत के शौकिया रेडियो गाथा में एक नया अध्याय शुरू किया। दशकों से, हैमफेस्ट इंडिया ने नवाचार, सामुदायिक निर्माण और सेवा को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

एमेच्योर रेडियो (एचएएम रेडियो) के बारे में

एमेच्योर रेडियो एक लोकप्रिय शौक है जिसमें गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिये रेडियो फ्रीक्वेंसी स्पेक्ट्रम का उपयोग शामिल है। एमएएम रेडियो ऑपरेटर प्रतियोगिताओं, आपातकालीन संचार सहायता, प्रयोग, तकनीकी शिक्षा और सामुदायिक जुड़ाव जैसी विविध गतिविधियों में संलग्न होकर निर्दिष्ट रेडियो आवृत्तियों का उपयोग करके संचार करते हैं।

यह शौक तकनीकी शिक्षा, सामुदायिक जुड़ाव और रेडियो तरंगों के माध्यम से वैश्विक कनेक्टिविटी का एक अनूठा मिश्रण प्रदान करता है, जो नवाचार और सेवा पर जोर देता है।

.........

एमजी/एएम/एसवी


(Release ID: 1979884) Visitor Counter : 232


Read this release in: English , Urdu , Gujarati