सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सीजीटीएमएसई ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की, वित्त वर्ष 2023-24 के केवल 7 महीनों में 1 लाख करोड़ रुपये की क्रेडिट गारंटी को मंजूरी दी - केंद्रीय मंत्री श्री नारायण राणे

Posted On: 24 NOV 2023 6:53PM by PIB Delhi

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र को एक बड़ा प्रोत्साहन देते हुए, सूक्ष्म और लघु उद्यम क्रेडिट गारंटी योजना (सीजीटीएमएसई) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 के सिर्फ 7 महीनों में 1 लाख करोड़ रुपये की क्रेडिट गारंटी को मंजूरी दी है। पिछले वित्त वर्ष 2022-23 के 12 महीनों में इतने ही धनराशि की क्रेडिट गारंटी हासिल की गयी थी।

एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर एक सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी घोषणा करते हुए केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री नारायण राणे ने सीजीटीएमएसई की उल्लेखनीय उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि एमएसएमई को समर्थन देने और उन्हें किफायती ऋण तक पहुंच प्रदान करने की सरकार की अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

सीजीटीएमएसई, विशेषकर अनौपचारिक क्षेत्र के एमएसएमई के लिए ऋण प्रवाह को सुविधाजनक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। क्रेडिट गारंटी मंजूरी की त्वरित गति एमएसएमई के लिए वित्तीय सहायता को सुविधाजनक बनाने में सरकार के सक्रिय उपायों को दर्शाती है, जिससे देश के आर्थिक विकास में उनके योगदान को प्रोत्साहन मिलता है।

श्री राणे ने आगे कहा कि सीजीटीएमएसई की अभूतपूर्व सफलता का श्रेय माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के अटूट समर्थन और दूरदर्शी नेतृत्व को दिया जा सकता है। एमएसएमई क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए उनके रणनीतिक मार्गदर्शन और समर्पण ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

उन्होंने सीजीटीएमएसई की पूरी टीम को भी बधाई दी और कहा कि केवल 7 महीनों में 1 लाख करोड़ रुपये की क्रेडिट गारंटी को मंजूरी देना, सीजीटीएमएसई और एमएसएमई क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

 

एमजी/एआर/आरपी/जेके/डीवी


(Release ID: 1979603) Visitor Counter : 223


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Telugu