सूचना और प्रसारण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav g20-india-2023

गुजराती फिल्म उद्योग धीरे-धीरे परन्तु निरंतर सिनेमा के बड़े रुझानों पर आधिपत्य स्थापित कर रहा है: अभिनेता सिद्धार्थ रांदेरिया


क्षेत्रीय सिनेमा समसामयिक मुद्दों का यथार्थवादी चित्रण प्रस्तुत करता है: ‘हरी ओम हरी’ निर्देशक - निसर्ग वैद्य

Posted On: 23 NOV 2023 8:23PM by PIB Delhi

गुजराती सिनेमा को हमारे देश के अन्य क्षेत्रों और लोगों तक पहुंचाने के लिए इफ्फी जैसे और अधिक प्लेटफार्मों की आवश्यकता है। अनुभवी गुजराती अभिनेता सिद्धार्थ रांदेरिया ने आज गोवा में 54वें आईएफएफआई में फिल्म हरी ओम हरी के गाला प्रीमियर के अवसर पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बाधाओं को तोड़ना और व्यापक दर्शकों तक पहुंचना गुजराती सिनेमा के लिए समय की मांग है।

उन्होंने कहा कि गुजराती फिल्मों की सुंदरता और इसके मनोरम कथा वाचन के सार के संदर्भ में जागरूकता जगाना बहुत महत्वपूर्ण है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/23-8-1AZE9.jpg

अभिनेता रौनक कामदार ने 54वें आईएफएफआई में हरी ओम हरी के प्रीमियर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हाल के वर्षों में हिल्लारो जैसी कई समीक्षकों द्वारा प्रशंसित गुजराती फिल्मों को आईएफएफआई के माध्यम से दर्शकों तक पहुंचने का मौका मिला है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/23-8-2GDML.jpg

फिल्म हरी ओम हरी की कहानी पर बात करते हुए निर्देशक निसर्ग वैद्य ने कहा कि फिल्म की बारीकियां गुजराती समुदाय की भावनाओं से जुड़ती हैं और उनकी संस्कृति को दर्शाती हैं। इस फिल्म की भावना दर्शकों से जुड़ना और कहानी को यथासंभव वास्तविक बनाना है। हर क्षेत्र की अपनी संस्कृति होती है इसलिए वह अद्वितीय होती है। वैद्य ने कहा कि फिल्म का हास्य और मनोरंजक भाग निश्चित रूप से दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखेगा।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/23-8-3YFI3.jpg

फिल्म 'हरी ओम हरी' को आज इफ्फी-54, गोवा में गाला प्रीमियर खण्ड के तहत प्रदर्शित किया जाएगा।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/23-8-46UZW.jpg

हरी ओम हरी के फिल्म के कलाकार और सदस्य

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/23-8-5YCOF.jpg

फिल्म का सारांश: यह फिल्म लंबे समय से मित्र रहे ओम और विनी के संबंध में है, जिनके जीवन में एक अप्रत्याशित मोड़ आता है जब विनी ओम को शादी का प्रस्ताव देने का फैसला करती है। हालाँकि, उनके इस वादे के बाद होने वाले मिलन को रुकावटों का सामना करना पड़ता है और इसके बाद ओम दूर जाने लगता है, जिससे विनी को विश्वासघात जैसी भावना का अहसास होता है। जब सारी उम्मीदें ख़त्म हो जाती हैं, तभी एक अनोखी मुलाकात ओम की दुनिया को हिला देती है, और वह सबकुछ बदलने का वादा करता है।

 

वार्तालाप को यहां देखें:

***

एमजी/एआर/एसएस/एजे



(Release ID: 1979299) Visitor Counter : 256