रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय नौसेना प्रश्नोत्तरी- जी-20 थिंक इंटरनेशनल फाइनल का आयोजन 23 नवंबर 2023 को इंडिया गेट पर होगा


क्षितिज से परे

प्रविष्टि तिथि: 22 NOV 2023 2:30PM by PIB Delhi

भारतीय नौसेना प्रश्नोत्तरी थिंक इस वर्ष 'आजादी के अमृत काल' के उपलक्ष्य में वैश्विक स्तर पर पहुंच चुकी है, जिसमें भारत ने प्रतिष्ठित समूह जी-20 की अध्यक्षता संभाली। इस प्रकार, इस प्रश्नोत्तरी को समुचित तौर से "जी-20 थिंक" के रूप में पुनः परिकल्पित किया गया है, जिसमें एक 'राष्ट्रीय' और एक 'अंतर्राष्ट्रीय' दौर शामिल है। प्रतियोगिता के तहत अंतर्राष्ट्रीय फाइनल का आयोजन अब 23 नवंबर 2023 को प्रतिष्ठित इंडिया गेट पर किया जाएगा।

राष्ट्रीय दौर: जी-20 थिंक के राष्ट्रीय दौर में 11741 विद्यालयों ने भाग लिया, जिसमें कक्षा IX से लेकर कक्षा XII या फिर उनके समकक्ष विद्यार्थियों ने दो ऑनलाइन एलिमिनेशन राउंड, एक ऑनलाइन क्वार्टर फाइनल और एक टाई ब्रेकर में अपनी बुद्धिमता का प्रदर्शन किया। इसके बाद विजेताओं के रूप में 16 सेमीफाइनलिस्टों का चुनाव किया गया था, इन्होंने मुंबई में अगले दौर की चुनौती को पार किया था। राष्ट्रीय स्तर पर सेमीफाइनल 17 नवंबर 2023 को एनसीपीए सभागार में और फाइनल मुकाबले 18 नवंबर 2023 को गेटवे ऑफ़ इंडिया में आयोजित किए गए थे। यह प्रतियोगिता कड़ी थी और राष्ट्रीय दौर के बाद बने विजेता अर्थात डीएवी पब्लिक स्कूल, गुरुग्राम को अंतर्राष्ट्रीय दौर में भारत का प्रतिनिधित्व करने के उद्देश्य से "टीम भारत" के रूप में चुना गया है।

(https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1978097)

अंतर्राष्ट्रीय दौर: जी-20 थिंक के अंतर्राष्ट्रीय संस्करण की योजना सभी जी-20 और 09 अन्य देशों की टीमों के साथ बनाई गई थी। इस प्रस्ताव को जबर्दस्त प्रतिक्रिया प्राप्त हुई और जी-20 सचिवालय ने इन सभी देशों तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसके परिणामस्वरूप निम्नलिखित 23 अंतर्राष्ट्रीय टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपना पंजीकरण दर्ज कराया है।

अर्जेंटीना

ऑस्ट्रेलिया

बांग्लादेश

ब्राजील

ईयू (02 टीमें)

फ्रांस

जर्मनी

इंडोनेशिया

इटली

जापान

मॉरीशस

मेक्सिको

नीदरलैंड

नाइजीरिया

ओमान

कोरिया

रूस

सऊदी अरब

सिंगापुर

दक्षिण अफ्रीका

अमेरिका

ब्रिटेन

 

 

 

 

23 अंतर्राष्ट्रीय टीमों के बीच 21 नवंबर 2023 को सुषमा स्वराज भवन में 3 सेमीफाइनल और एक वाइल्ड कार्ड राउंड का मुकाबला हुआ, जिसमें से शीर्ष पर आने वाली आठ टीमें अंतर्राष्ट्रीय फाइनल में पहुंची हैं। श्री अमिताभ कांत (जी-20 के शेरपा), नौसेना स्टाफ के प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार, नेवी वेलफेयर एंड वेलनेस एसोसिएशन की अध्यक्ष श्रीमती कला हरि कुमार और कार्मिक मामलों के प्रमुख वीएडीएम कृष्णा स्वामीनाथन की उपस्थिति में अंतर्राष्ट्रीय सेमीफाइनल आयोजित किया गया था।

(https://x.com/amitabhk87/status/1726899635565031626?s=20)

इस आयोजन को देखने के लिए दर्शकों में विभिन्न स्थानीय स्कूलों के विद्यार्थी, नौसेना कर्मी, सरकारी अधिकारी और असैन्य समितियों के सदस्य तथा विदेशी राजनयिकों का एक विविध वर्ग शामिल था, इस दौरान दर्शकों ने क्विज मास्टर श्री वेंकटेश श्रीनिवासन द्वारा संचालित एक शानदार सेमीफाइनल देखा।

23 समान रूप से संतुलित टीमों के बीच सेमीफाइनल से शीर्ष 8 टीमों का चयन हुआ है, जो प्रतिष्ठित इंडिया गेट पर अंतर्राष्ट्रीय फाइनल के लिए "टीम भारत" में शामिल होंगी। 23 नवंबर को इंडिया गेट पर आयोजित होने वाले प्रमुख कार्यक्रम में शामिल की गई टीमें इस प्रकार हैं:-

ऑस्ट्रेलिया

भारत

ब्राजील

यूरोपीय संघ

जर्मनी

इटली

नीदरलैंड

सऊदी अरब

सिंगापुर

 

 (https://x.com/NWWA_INDIANNAVY/status/1726908709501272158?s=20)

इस कार्यक्रम में दुनिया भर से आने वाले युवा एवं प्रतिभाशाली किशोरों की भागीदारी देखी गई है और इसने हमारे जी-20 सहयोगी देशों के साथ मित्रतापूर्ण संबंधों को सशक्त करने में योगदान दिया है। प्रतिभागियों को उनकी रुचि के अनुसार विभिन्न स्थलों के भ्रमण के माध्यम से भारत की समृद्ध विरासत तथा संस्कृति का अनुभव भी कराया जा रहा है। जी-20 सचिवालय ने विदेशों में मिशनों तक पहुंचने में सक्षम बनाने और राष्ट्रीय राजधानी में प्रवास के दौरान सभी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागियों के लिए सांस्कृतिक अनुभव को संरक्षित करने तथा कार्ययोजना को निष्पादित करने में सहायता करने हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

फाइनल का भव्य समापन 23 नवंबर 2023 को गोधूलि बेला में आयोजित होगा और बौद्धिक आदान-प्रदान तथा प्रतिस्पर्धा के लिए एक वैश्विक मंच उपलब्ध होगा। जैसे ही भारत 01 दिसंबर 2023 को जी-20 बैटन ब्राजील को सौंपेगा, तो यह जी-20 थिंक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम 22 दिसंबर से आयोजित महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की श्रृंखला का समापन संस्करण होगा। यह भारत की जी-20 अध्यक्षता के लिए एक उल्लेखनीय समापन समारोह के रूप में स्मरणीय बनेगा, जो वैश्विक स्तर पर जी-20 की कई अनूठी उपलब्धियों का साक्षी भी बना है।

***

एमजी/एआर/एनके/एसके


(रिलीज़ आईडी: 1978825) आगंतुक पटल : 222
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Urdu , English , Marathi , Tamil