सूचना और प्रसारण मंत्रालय
iffi banner
0 0

केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर कल आईएफएफआई में '75 क्रिएटिव माइंड्स ऑफ टुमारो' के तीसरे संस्करण के हिस्से के रूप में 48 घंटे का 'फिल्म चैलेंज' लॉन्च करेंगे


क्रिएटिव माइंड्स ऑफ टुमारो: युवा कलाकारों के लिए खुद को कल के अग्रणी फिल्म निर्माताओं और कलाकारों के रूप में बदलने का मंच

आईएफएफआई 54 में पूरे भारत से शामिल 75 युवा सृजनात्मक प्रतिभाएं 48 घंटों में एक लघु फिल्म बनाने का 'फिल्म चैलेंज' लेने के लिए तैयार हैं। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर कल (21 नवंबर, 2023) गोवा में '75 क्रिएटिव माइंड्स ऑफ टुमॉरो' चुनौती का शुभारंभ करेंगे। 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के मौके पर आयोजित प्रतियोगिता का यह तीसरा संस्करण युवा सृजनात्मक प्रतिभाओं द्वारा नवाचार और कहानी कहने की क्षमता के गतिशील उत्सव का गवाह बनने के लिए तैयार है।

इस अनूठी पहल से चुने गए 75 प्रतिभागियों को केंद्रीय मंत्री श्री ठाकुर के साथ बातचीत करने का अवसर मिलेगा। वे आईएफएफआई में पहुंची वैश्विक फिल्म जगत से जुड़ी हस्तियों के साथ भी बातचीत करेंगे और उन्हें फिल्म बाजार में सिनेमा के व्यवसाय को देखने का मौका मिलेगा। "क्रिएटिव माइंड्स ऑफ टुमॉरो" पहल युवा शिक्षार्थियों को फिल्म निर्माण के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने और भविष्य के अग्रणी फिल्म निर्माता और कलाकार बनने के लिए मंच प्रदान करती है।

इन 75 युवा प्रतिभाओं को 600 से अधिक आवेदनों में से चुना गया है। ये 75 युवा फिल्म निर्माता और कलाकार विविध पृष्ठभूमि और बिष्णुपुर (मणिपुर), जगतसिंहपुर (ओडिशा), और सदरपुर (मध्य प्रदेश) जैसे विभिन्न स्थानों से आए हैं। ये प्रतिभागी भारत के 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों, अर्थात् आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल से हैं। इनका चयन प्रतिष्ठित हस्तियों वाले चयन जूरी और ग्रैंड जूरी पैनल द्वारा किया गया है।

इन सभी 75 प्रतिभागियों की उम्र 35 वर्ष से कम है। लेकिन, यह उल्लेखनीय है कि सबसे कम उम्र के प्रतिभागी महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से शाश्वत शुक्ला हैं, जिनकी उम्र 18 वर्ष है और वे संगीत सृजन/ध्वनि डिजाइन श्रेणी में हैं।

इन प्रतिभागियों को प्रोडक्शन हाउस, एवीजीसी कंपनियों और स्टूडियो सहित भारत के मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करने की अनुमति देने के लिए इस वर्ष एक सीएमओटी प्रतिभा शिविर भी आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान प्रतिभागी अपने विचार प्रस्तुत करेंगे और अपने पिछले काम को फिल्म उद्योग की हस्तियोंके सामने प्रस्तुत करेंगे।

ग्रैंड जूरी में शामिल हस्तियां थीं:

श्रेया घोषाल (पार्श्व गायन)

ए श्रीकर प्रसाद (संपादन)

मनोज जोशी (अभिनय)

वीरा कपूर (कॉस्ट्यूम और मेकअप)

प्रिया सेठ (छायांकन)

सरस्वती वाणी बलगम (एनीमेशन, वीएफएक्स, एआर-वीआर)

सलील कुलकर्णी (संगीत रचना)

उमेश शुक्ला (निर्देशन)

साबू सिरिल (कला निर्देशन)

असीम अरोड़ा (पटकथा लेखन)

चयन जूरी में शामिल थे-

मनोज सिंह टाइगर (अभिनय)

निधि हेगड़े (अभिनय)

अभिषेक जैन (निर्देशन)

मनीष शर्मा (निर्देशन)

चारुदत्त आचार्य (पटकथा लेखन)

दीपक किंगरानी (पटकथा लेखन)

चारुवी अग्रवाल (एनीमेशन, वीएफएक्स, एआर-वीआर)

दीपक सिंह (एनीमेशन, वीएफएक्स, एआर-वीआर)

नवीन नूली (संपादन)

सुरेश पई (संपादन)

धरम गुलाटी (छायांकन)

शुभ्रांसु दास (छायांकन)

नचिकेत बर्वे (कॉस्ट्यूम और मेकअप)

बिशाख ज्योति (पार्श्व गायन)

अनमोल भावे (संगीत रचना)

सब्यसाची बोस (कला निर्देशन)

10 श्रेणियों में 75 युवा कलाकारों की सूची आईएफएफआई वेबसाइट पर देखी जा सकती है।

https://iffigoa.org/selected-75-creative-minds-2023/en#

*****

एमजी/एआर/एके/डीवी

iffi reel

(Release ID: 1978392) Visitor Counter : 216


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Kannada