सूचना और प्रसारण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

मेघालय में विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह


ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से परिचित कराया गया

Posted On: 18 NOV 2023 8:09PM by PIB Delhi

मेघालय में विकसित भारत संकल्प यात्रा (वीबीएसवाई) जबरदस्त उत्साह के साथ जारी हैl विभिन्न ब्लॉकों के ग्रामीण उत्साहपूर्वक सूचना, शिक्षा और संचार (आईईसी) वैन के साथ जुड़ रहे हैं। ये वैन अंदरूनी गांवों में जाकर केंद्र द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता फैला रही हैं। इस कार्यक्रम में, लाभार्थियों द्वारा आईईसी वैन का आयोजन करते हुए विभिन्न केंद्रीय सरकारी विभागों, बैंकों और तेल कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ सक्रिय रूप से वार्तालाप किया और बैंक ऋण और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के बारे में जानकारी ली गई।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/WhatsAppImage2023-11-18at5.53.29PMRQYF.jpeg

पूर्वी खासी हिल्स जिले में, आईईसी वैन ने पिनुरस्ला, मावपत और सोहिओंग ब्लॉकों में से प्रत्येक में दो गांवों को कवर किया। नाबार्ड, कृषि विकास केंद्र, गैस कंपनी, नेशनल फर्टिलाइजर कंपनी लिमिटेड और अन्य सरकारी एजेंसियों की मदद से लाभार्थियों को कई सरकारी योजनाओं की सेवाएं प्रदान करने के साथ-साथ ऐसी योजनाओं के लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के प्रयास किए गए।

इसी तरह के कार्यक्रम पश्चिमी जैंतिया हिल्स जिले के थडलस्केन ब्लॉक के अंतर्गत उमलांगशोर और मुखला नोंग्रिम ग्राम पंचायतों में भी किए गए। कई लाभार्थी वीबीएसवाई स्थल पर एकत्र हुए जहां विभिन्न सरकारी विभागों के प्रतिनिधियों ने उन्हें केंद्र की लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/IMG_718827GJ.JPG

इन आईईसी अभियान वैन के माध्यम से नौ वर्षों की प्रमुख सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का एक व्यापक अवलोकन भी प्रदर्शित किया गया, जिसमें कई लाभार्थियों को शामिल किया गया। इस अवसर पर लाभार्थियों ने सरकार की पहल के संदर्भ में अपने दृष्टिकोण भी साझा किए। इस मौके पर कैलेंडर 2024, लोगों के लिए विभिन्न विकास और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी वाले पंपलेट और पुस्तिकाएं भी वितरित की गईं।

जनजातीय गौरव दिवस (15 नवंबर, 2023) को शुभारंभ हुई इस यात्रा का उद्देश्य सभी पात्र लाभार्थियों को स्वच्छता सुविधाएं, वित्तीय सेवाएं, बिजली कनेक्शन, वंचितों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, पोषण, स्वास्थ्य सेवा, स्वच्छता से लेकर पेयजल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जैसी आवश्यक सेवाएं प्रदान करना है। इस यात्रा का केन्द्र बिन्दु जागरूकता जगाना और अंतिम सिरे तक हर व्यक्ति तक इनके लाभ पहुंचाने को सुनिश्चित करना है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/159b8765-6c8c-423a-bdeb-f603b1854bb13LEZ.JPG

***

एमजी/एएम/एसएस


(Release ID: 1978000) Visitor Counter : 171


Read this release in: English , Urdu , Telugu