जनजातीय कार्य मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

पलक्कड में विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजित कार्यक्रमों में आम लोगों ने बड़े उत्साह से भाग लिया

प्रविष्टि तिथि: 18 NOV 2023 4:11PM by PIB Delhi

जनजातीय जिलों के सभी स्थानों पर जहां आज विकसित भारत संकल्प यात्रा (वीबीएसवाई) अभियान चलाया गया, वहां ग्रामीणों की बड़ी संख्या में उपस्थिति देखी गई और जिला प्रशासन, केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों, संबंधित विभागों, बैंकों और सरकारी कल्याण योजनाओं के लाभार्थियों की अच्छी खासी भागीदारी देखी गई। इस यात्रा को 15 नवंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड के खूंटी गांव से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। यात्रा का उद्देश्य प्रमुख सरकारी योजनाओं की 100 प्रतिशत संतृप्ति सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों के बारे में जागरूकता पैदा करना है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/WhatsAppImage2023-11-18at3.12.58PMIJP8.jpeg

यह अभियान दीमापुर जिले के अंतर्गत चौमुकेदिमा ब्लॉक में तीन स्थानों पर आयोजित किया गया था - फ़ैपीजंग, दरोगापाथर और डिफूपर गाँव। आयोजनों के दौरान, एलईडी स्क्रीन लगी वीबीएसवाई जनसंपर्क वैन ने केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का प्रदर्शन किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/WhatsAppImage2023-11-18at3.12.58PMIJP8.jpeg

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में चिकित्सा शिविर, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों और बैंकिंग सेवाओं के लिए मौके पर पंजीकरण, कृषि संबंधी कार्यों के लिए ड्रोन प्रदर्शन और कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा व्यक्तिगत अनुभव साझा करना शामिल है। इस अवसर पर सरकारी पहलों को दर्शाने वाले कैलेंडर और पत्रक वितरित किए गए।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/WhatsAppImage2023-11-18at2.53.32PMWY4L.jpeg

वीबीएसवाई का चौथा दिन का अभियान आज तुएनसांग जिले के लोंगखिम ब्लॉक के अंतर्गत चिमोंगर और चोंगटोर गांव में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ईएसी कीइलीतांग नतांग लोंगखिम, बीडीओ सादेमोंगबा संगतम, एसएमओ आई टाका पोंगेनर, आइचेंग के नोडल अधिकारी बीबीएफसीएल के साथ-साथ गांव के बुजुर्ग और आम जनता शामिल हुई।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/WhatsAppImage2023-11-18at2.44.50PMF0G6.jpeg

कार्यक्रम की शुरुआत वीबीएसवाई के संक्षिप्त परिचय के साथ-साथ 'हमारा संकल्प विकसित भारत' की शपथ लेने के साथ हुई। इस अवसर पर गांव की महिलाओं ने एक विशेष गीत भी प्रस्तुत किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/WhatsAppImage2023-11-18at2.53.35PMWG9G.jpeg

नोडल अधिकारी आइचेंग के. और उनकी टीम ने कृषि उद्देश्यों में उपयोग के लिए ग्रामीणों को ड्रोन तकनीक का प्रदर्शन किया। सफल लाभार्थियों के सम्मान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ। कार्यक्रम के बाद जनता को मेडिकल जांच, उज्ज्वला पंजीकरण और बैंकिंग सेवाएं भी प्रदान की गईं।

*****

एमजी/एमएस/केके/एजे


(रिलीज़ आईडी: 1977922) आगंतुक पटल : 348
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Kannada , English , Urdu , Punjabi