वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री पीयूष गोयल ने सिलिकॉन वैली के उद्यमियों और उद्यम पूंजीपतियों से मुलाकात की


अमेरिकी विश्वविद्यालयों के प्रमुख शिक्षाविदों के साथ गोलमेज़ चर्चा और आईसीएआई के सदस्यों के साथ बातचीत की

श्री गोयल ने माइक्रोन टेक्नोलॉजी और यूट्यूब के सीईओ के साथ बैठक की

Posted On: 16 NOV 2023 1:26PM by PIB Delhi

केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने अपनी अमेरिकी यात्रा के तीसरे दिन सिलिकॉन वैली के भारतीय मूल के उद्यमियों और उद्यम पूंजीपतियों (वीसी) के साथ बातचीत की। केन्द्रीय मंत्री ने बातचीत में शामिल प्रतिनिधियों को इस संबंध में अपने विचार साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया कि दुनिया भर के निवेशकों के लिए भारत को कैसे एक बेहतर निवेश गंतव्य बनाया जाए। मंत्री ने भारतीय स्टार्टअप ईको-सिस्टम के बारे में अपने विचार साझा करते हुए उद्यमियों और उद्यम पूंजीपतियों से कहा कि वे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे महत्वपूर्ण और उभरते तकनीकी क्षेत्रों में काम कर रहे भारत के युवाओं की मदद करें और इसमें अपना योगदान दें।

इसके बाद, श्री गोयल ने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में प्रमुख शिक्षाविदों के साथ एक गोलमेज चर्चा में भाग लिया। इस चर्चा में स्टैनफोर्ड, यूसी बर्कले, फ्रेस्नो स्टेट, यूसी सांता क्रूज़, यूसी डेविस और सिलिकॉन आंध्र विश्वविद्यालय सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने विभिन्न प्रासंगिक वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। गोलमेज़ बैठक में इस बात पर विचार किया गया कि भारत कैसे विदेशी विश्वविद्यालयों और स्टैनफोर्ड जैसे संस्थानों के साथ सहयोग कर सकता है और संयुक्त परिसर स्थापित कर सकता है।

उन्होंने "चार्टिंग न्यू होराइजन्स: सीएज़ एज़ कैटलिस्ट इन द यूएस-इंडिया पार्टनरशिप" कार्यक्रम में भी भाग लिया, जिसे इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के सैन फ्रांसिस्को चैप्टर द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में आईसीएआई के सदस्यों के साथ एक इंटरैक्टिव सत्र हुआ, जिसमें श्री गोयल ने भारत और अमेरिका के बीच सहयोग बढ़ाने में चार्टर्ड एकाउंटेंट की भूमिका पर जोर दिया।

दोपहर बाद, श्री गोयल ने माइक्रोन टेक्नोलॉजी के सीईओ श्री संजय मेहरोत्रा ​​और यूट्यूब इंक के सीईओ श्री नील मोहन के साथ अलग-अलग बैठक की। इन द्विपक्षीय बैठकों में,श्री गोयल ने  भारत में इन कंपनियों की उपस्थिति के संदर्भ में उनकी संभावनाओं पर बातचीत की और भारतीय बाजारों तक उनकी पहुंच बनाने में समर्थन देने का प्रस्ताव दिया। माइक्रोन के साथ बातचीत में उन्होंने इस बात को दोहराया कि भारत का बढ़ता सेमीकंडक्टर ईको-सिस्टम  कंपनियों को आपसी सहयोग और अपने व्यवसाय का विस्तार करने के व्यापक अवसर देता है। यूट्यूब के सीईओ श्री नील मोहन के साथ बातचीत में श्री गोयल ने इस बात पर जोर दिया कि भारत की क्षमता, संपन्न डिजिटल ईको-सिस्टम, विषयों की विविधता और युवा तथा वैविध्यपूर्ण जनसांख्यिकी में निहित है।

शाम को श्री गोयल ने भारत सहित एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग संगठन के नेताओं और अतिथि अर्थव्यवस्थाओं के प्रतिनिधियों के लिए ऐपेक द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में भाग लिया।  इस स्वागत समारोह की मेजबानी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन ने की। ऐपेक के सदस्यों में ऑस्ट्रेलिया, ब्रूनेई दार-ए-सलाम, कनाडा, चिली,चीनी जनवादी गणराज्य, हांगकांग, इंडोनेशिया, जापान, कोरिया गणराज्य, मलेशिया, मेक्सिको, न्यूज़ीलैंड, पापुआ न्यू गिनी, पेरू, फिलीपींस, रूसी संघ, सिंगापुर, चीनी ताइपे, थाईलैंड, संयुक्त राज्य अमरीका और वियतनाम शामिल हैं।

***

एमजी/एआर/एसएम/एमपी


(Release ID: 1977357) Visitor Counter : 517