आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

विशाखापटनम ने स्वच्छ दिवाली के लिए कमर कसी


स्वच्छता, घरेलू खाद, जल संरक्षण, प्लास्टिक रीसाइक्लिंग आदि को प्रोत्साहित करने के लिए इको-वाईजैग पहल शुरू की

Posted On: 09 NOV 2023 5:32PM by PIB Delhi

कचरा मुक्त शहर के लक्ष्य को प्राप्त करने और दिवाली उत्‍सव को स्वच्छ और पर्यावरण-अनुकूल मानने की दिशा में, यह जरूरी है कि न केवल नागरिक, बल्कि शहर के व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी अपनी भूमिका निभाने के लिए आगे आएं। होटल, रेस्तरां, छोटे भोजनालयों और अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों जैसे थोक अपशिष्ट प्रदाता, जो बड़े पैमाने पर स्वच्छता सुनिश्चित करने में सक्रिय और दिशा को बदल देने वाले प्रयास कर सकते हैं, की बड़ी भूमिका है। ये वे संस्थाएं हैं जो प्रतिदिन 100 किलोग्राम से अधिक ठोस कचरा उत्पन्न करती हैं। इसे अपना मुद्दा बनाते हुए, आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम ने इको-वाईजैग नामक एक पहल शुरू की है, जिसका उद्देश्य पर्यावरणीय स्थिरता और स्थिर विकास के मामले में विशाखापत्तनम शहर को एक प्रतिष्ठित शहर के रूप में आगे बढ़ाना है, जिसमें पांच प्रमुख पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है, जैसे कि इको-स्वच्छ: प्रभावी अपशिष्ट प्रबंधन के साथ स्वच्छ परिवेश, इको-ग्रीन: शहरी हरियाली, सामुदायिक बागवानी, घरेलू खाद, इको-ब्लू: वर्षा जल संचयन, स्वच्छ समुद्र तट, जल संरक्षण, इको-जीरो प्लास्टिक: पर्यावरण अनुकूल विकल्प, प्लास्टिक का पुनर्चक्रण, इको- शून्य प्रदूषण: प्रदूषण नियंत्रण।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001TDT4.jpg 

अभियान के तहत, प्रवर्तन टीमों का गठन किया गया है, जिनका काम होटल और रेस्तरां सहित व्यवसायों पर निगरानी रखना है, साथ ही वैकल्पिक पर्यावरण के अनुकूल उत्पादों (कागज, स्टील, कांच, आदि) को बढ़ावा देना और एकल-उपयोग प्लास्टिक के उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाना है। इन प्रतिष्ठानों का मूल्यांकन विभिन्न मापदंडों पर किया जाएगा जैसे एकल-उपयोग प्लास्टिक और पीईटी बोतलों का उपयोग न करना, दो कूड़ेदान का होना, ठोस अपशिष्ट का स्रोत पृथक्करण, भोजन परोसने/पैकिंग के लिए एल्यूमीनियम फॉइल का उपयोग नहीं करना, इको-वाईजैग अभियान से संबंधित जागरूकता का प्रदर्शन लकड़ी, स्टील या कांच आदि से बनी कटलरी का उपयोग। मानदंडों को पूरा करने वाले होटल और रेस्तरां को स्वच्छ और हरित वाईजैग में योगदान के लिए ग्रेटर विशाखापत्तनम नगर निगम द्वारा प्रशंसा प्रमाण पत्र सौंपा जाएगा। नोवोटेल वरुण बीच, रेडिसन ब्लू रिज़ॉर्ट, वेलकम होटल डेवी ग्रांड बे, द गेटवे होटल, डॉल्फिन होटल्स प्राइवेट लिमिटेड, शेरेटन द्वारा फोर पॉइंट्स, मैरियट द्वारा फेयरफील्ड और द पार्केयर, उन संस्थानों में से हैं जिन्हें पर्यावरणीय उपायों को बढ़ाने में उनके प्रयासों के आधार पर, उनके पर्यावरण-अनुकूल तरीकों और इको- वाईजैग कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए प्रमाणित किया गया है।

***

एमजी/एआर/पीएस/एसएस  


(Release ID: 1975976) Visitor Counter : 228


Read this release in: English , Urdu , Telugu