स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग में विशेष अभियान 3.0 के अंतर्गत महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई
257 भौतिक फाइलों की समीक्षा कर 78 की छंटनी की गई, 123 लोक शिकायतों की समीक्षा की गई और डीएचआर और संबंधित संस्थानों में स्वच्छता अभियान चलाया गया
Posted On:
09 NOV 2023 4:34PM by PIB Delhi
स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग के सचिव के मार्गदर्शन में डीएचआर, आईसीएमआर और देश भर में फैले उसके संस्थानों, बहु-विषयक अनुसंधान इकाइयों और मॉडल ग्रामीण स्वास्थ्य अनुसंधान इकाइयों तथा वीआरडीएल इकाइयों में 2 अक्टूबर 2023 से 31 अक्टूबर 2023 तक विशेष अभियान 3.0 सफलतापूर्वक चलाया गया। स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग के दोनों संयुक्त सचिवों ने अभियान की बारीकी से निगरानी की।
'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत एक अक्टूबर 2023 को स्वच्छता दिवस मनाया गया। इस दौरान सभी स्वच्छता गतिविधियां चलाई गईं और उनकी तस्वीरें खींच कर आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के साथ पेयजल और स्वच्छता विभाग के संबंधित पोर्टल पर अपलोड की गईं।
विशेष अभियान 3.0 बेहद सफल रहा। अभियान अवधि के दौरान, सांसद संदर्भों, संसदीय आश्वासनों, सार्वजनिक शिकायतों, पीएमओ संदर्भों से संबंधित लंबित मामलों को कम करने और रिकॉर्डों तथा फ़ाइलों की समीक्षा कर कार्यालयों में स्वच्छता लाने पर विशेष ध्यान दिया गया।
अभियान के दौरान 257 भौतिक फाइलों की समीक्षा की गई, जिनमें से 78 को हटा दिया गया। सार्वजनिक शिकायतों के निपटान पर प्राथमिकता के आधार पर ध्यान दिया गया और कुल 123 जन शिकायतों और 5 जन अपीलों का निपटारा किया गया। विभाग और उससे संबद्ध 10 बहुविषयक अनुसंधान इकाइयों और मॉडल ग्रामीण स्वास्थ्य अनुसंधान इकाइयों में स्वच्छता अभियान चलाए गए। अभियान अवधि के दौरान एमपी संदर्भों की निपटान दर 70 प्रतिशत रही। विभाग में मौजूद फालतू सामानकी पहचान कर उसका निपटारा किया गया, जिससे काफी आय हुई। अभियान के दौरान आईसीएमआर संस्थानों में स्वच्छता पुरस्कार भी वितरित किये गये।
***
एमजी/एआर/आरपी/एसएम/एसके
(Release ID: 1975935)
Visitor Counter : 391