संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
दूरसंचार विभाग का विशेष अभियान 3.0 देश भर में स्वच्छता और दक्षता के प्रति वचनबद्धता प्रदर्शित करता है
दूरसंचार विभाग ने विशेष अभियान 3.0 में लोक शिकायतों का शत-प्रतिशत निपटारा किया और 10,000 फाइलों को हटाया गया
दूरसंचार विभाग के राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान से 91,813 वर्ग फुट स्थान खाली हुआ और स्क्रैप निपटान से 23,39,650 रुपये की आय हुई
Posted On:
01 NOV 2023 2:05PM by PIB Delhi
स्वच्छता को संस्थागत बनाने और सरकार में लंबित मामलों को कम करने के प्रधानमंत्री के विजन से प्रेरणा लेते हुए, दूरसंचार विभाग ने प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग द्वारा शुरू किए गए महीने भर के राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान 3.0 में सक्रिय रूप से भाग लिया।
दूरसंचार विभाग ने 02 अक्टूबर 2023 से 31 अक्टूबर 2023 तक देश भर में दूरसंचार विभाग मुख्यालय, इसके संबद्ध और अधीनस्थ कार्यालयों, क्षेत्रीय कार्यालयों व पीएसयू में विशेष अभियान 3.0 का आयोजन किया। इस अभियान से पहले एक प्रारम्भिक चरण 14 सितम्बर 2023 से 30 सितम्बर 2023 तक चलाया गया। (दूरसंचार) सचिव ने अभियान चरण के दौरान समाधान योग्य विभिन्न क्षेत्रों को चिह्नित करने के लिए प्रारम्भिक चरण के अंतिम दिनों के दौरान विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण किया।
रविवार 2 अक्टूबर, 2023 को गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर 'स्वच्छता ही सेवा' के तहत देशव्यापी स्वच्छता अभियान का नेतृत्व करते हुए विभाग में अभियान की शुरुआत एक घंटे के "श्रमदान" के साथ की गई। गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर 2023 रविवार को दूरसंचार विभाग मुख्यालय में कर्मचारियों के बच्चों के लिए 'दैनिक जीवन में स्वच्छता' विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह अभियान सांसद के संदर्भों, राज्य सरकार के संदर्भों, अंतर-मंत्रालयी संदर्भों (कैबिनेट नोट), संसदीय आश्वासनों, पीएमओ संदर्भों, लोक शिकायतों और पीजी अपीलों के संबंध में लंबित मामलों को निपटाने पर केंद्रित है। इसके अलावा, अभियान ने फाइलों को हटाने और अप्रचलित कार्यालय उपकरणों को हटाने के माध्यम से कार्यालय परिसर में और उसके आसपास स्वच्छता के लिए कई विशेष अभियान चलाए हैं।
विभाग ने सभी चिन्हित लोक शिकायतों, लोक अपीलों, पीएमओ संदर्भों और राज्य सरकार के संदर्भों का शत-प्रतिशत निपटारा किया। इसके अलावा, 49667 कागजी फाइलों की समीक्षा की गई है और 10000 से अधिक कागजी फाइलों को हटा दिया गया है। 91,813 वर्ग फुट स्थान खाली हुआ और स्क्रैप निपटान से 23,39650/- रुपये का राजस्व अर्जित किया गया। देश भर में यह अभियान लगभग 400 स्थानों पर चलाया गया।
विभाग ने इस अवधि के दौरान कई सर्वोत्तम कार्यप्रणालियों को भी अपनाया, जिनमें से कुछ नीचे दी गई हैं:
नई दिल्ली स्थित संचार भवन में दिव्यांग कर्मचारियों के लिए ग्राउंड फ्लोर पर शौचालय की व्यवस्था की गई।
|
|
लोक शिकायतों के बारे में वास्तविक समय पर सूचना मुहैया कराने के लिए दूरसंचार विभाग का डैशबोर्ड
विशेष अभियान 3.0 के तहत स्थानीय समुदायों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए एक विज्ञान प्रतियोगिता मिशन चंद्रयान का आयोजन सीसीए गुजरात, स्पेस ऐप्लीकेशंस सेंटर इसरो, जीयूजेसीओएसटी और गुजरात साइंस सिटी ने मिलकर किया, इसे प्रायोजित जिओ सैटेलाइट ने किया। गुजरात के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेज के 300 से अधिक विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया।
|
|
विभाग और उसके क्षेत्रीय कार्यालयों के ट्विटर (अब एक्स) हैंडल के माध्यम से सोशल मीडिया संदेश दिए गए है। पीआईबी के माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है।
स्वच्छता अभियान के पहले और बाद की कुछ तस्वीरें-
बेंगलुरु प्लांट आईटीआई लिमिटेड
टीसीआईएल भवन में स्वच्छता अभियान और स्थान का उपयोग
अपने देशभर के संस्थानों में विशेष अभियान के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए दूरसंचार विभाग प्रतिबद्ध है।
**
एमजी/एआर/पीएस/एसके
(Release ID: 1973911)
Visitor Counter : 147