कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय सतर्कता आयोग कल "अनुशासनात्मक कार्यवाही" विषय पर पैनल चर्चा आयोजित करेगा

Posted On: 01 NOV 2023 2:07PM by PIB Delhi

केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) सतर्कता जागरूकता अभियान सप्ताह, 2023 के भाग के रूप में कल नई दिल्ली में "अनुशासनात्मक कार्यवाही" विषय पर पैनल चर्चा आयोजित करेगा।

केंद्रीय सतर्कता आयोग, प्रति वर्ष उस सप्ताह में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाता है जिसमें लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती होती है। यह जीवन के सभी क्षेत्रों में अखंडता के संदेश का प्रसार करने के लिए सभी हितधारकों को एक साथ लाने के लिए सतर्कता का एक माध्यम है। इस वर्ष, 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इसका विषय है-

भ्रष्टाचार का विरोध करें; राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें"

"अनुशासनात्मक कार्यवाही" विषय पर कल होने वाली पैनल चर्चा के दौरान क्षेत्र के विशेषज्ञों की प्रस्तुतियों और हस्तक्षेपों के साथ अनुशासनात्मक कार्यवाही की बारीकियों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया जाएगा।

***

एमजी/एएमआर/आरपी/वीएल/एसके


(Release ID: 1973763) Visitor Counter : 405


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Tamil