इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय

श्री राजीव चन्द्रशेखर ब्रिटेन में दो दिवसीय "एआई सुरक्षा शिखर सम्मेलन 2023" में भाग लेंगे

Posted On: 31 OCT 2023 4:30PM by PIB Delhi

केंद्रीय कौशल विकास, उद्यमिता तथा इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर 1-2 नवंबर 2023 को ब्रिटेन के बकिंघमशायर के बैलेचले पार्क में आयोजित होने वाले "एआई सुरक्षा शिखर सम्मेलन 2023" में भाग लेंगे। ब्रिटेन की सरकार द्वारा आयोजित यह दो दिवसीय शिखर सम्मेलन ब्रिटेन, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, आयरलैंड, इटली, केन्या, सऊदी अरब, नीदरलैंड, दक्षिण कोरिया सहित विभिन्न देशों के मंत्रियों और प्रतिनिधियों को एक साथ लाएगा।

शिखर सम्मेलन में अग्रणी वैश्विक थिंक टैंक, एआई विशेषज्ञ प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान और समान विचारधारा वाले देशों के सरकारी प्रतिनिधि भाग लेंगे।

श्री राजीव चन्द्रशेखर सम्मेलन के पहले दिन पूर्ण सत्र को संबोधित करेंगे। उनके संबोधन का फोकस अपने नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की परिवर्तनकारी क्षमता का उपयोग करने के लिए भारत के दृष्टिकोण और प्रतिबद्धता पर होगा और यूजर के नुकसान का प्रभावी ढंग से समाधान करने तथा जोखिमों को कम करने के महत्व पर बल दिया जाएगा।

मंत्री महोदय ने पिछले दिनों यूजर के नुकसान को रोकने के लिए एक व्यवस्था के साथ सुरक्षित और भरोसेमंद और उत्तरदायी इंटरनेट के महत्व के संबंध में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन पर बल दिया। सुरक्षा घेरा स्थापित करने के भारत के नीति निर्धारण सिद्धांत के अनुरूप राष्ट्रपति बिडेन ने सोमवार को 'सुरक्षित, संरक्षित और भरोसेमंद एआई' पर एक महत्वपूर्ण कार्यकारी आदेश जारी किया। इस आदेश में रेखांकित किया गया कि समान विचारधारा वाले देश इस संबंध में अपनी नीति दिशा को एक साथ जोड़ रहे हैं।

श्री राजीव चन्द्रशेखर "फ्रंटियर एआई जोखिमों" से संबंधित चर्चा में भी भाग लेंगे। इसमें "फ्रंटियर एआई दुरुपयोग से वैश्विक सुरक्षा के लिए जोखिम" पर विशेष रूप से फोकस किया जाएगा। इन चर्चाओं में हाल की और अगली पीढ़ी के फ्रंटियर एआई मॉडल से जुड़े सुरक्षा जोखिमों पर बात होगी, जिसमें जैव सुरक्षा और साइबर सुरक्षा के लिए उनके निहितार्थ भी शामिल होंगे।

मंत्री  महोदय शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन समान विचारधारा वाले देशों के बीच एआई के लिए एक सहयोगी ढांचा बनाने के संबंध में चर्चा में भाग लेंगे। वह दुष्प्रचार और चुनावी सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में एआई जोखिमों के संबंध में भारत के दृष्टिकोण पर प्रकाश डालेंगे।

श्री राजीव चन्द्रशेखर विश्व भर के अपने समकक्षों के साथ उपयोगी संवाद में शामिल होंगे, जो "एआई फॉर गुड" की थीम पर केंद्रित होगा। वह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन को भी रेखांकित करेंगे, जिसमें एआई को भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में एक गतिशील प्रवर्तक के रूप में माना जाता है, जिसने पिछले नौ वर्षों में उल्लेखनीय वृद्धि देखी है।

मंत्री महोदय ने पिछले दिनों इस बारे में कहा था कि एआई, किसी भी अन्य तकनीक की तरह, विघटनकारी होगी, लेकिन अपराधियों द्वारा इसका दुरुपयोग भी किया जा सकता है। परिणामस्वरूप, हमने डिजिटल इंडिया अधिनियम का प्रारूप तैयार किया है, जो एआई सहित सभी उभरती प्रौद्योगिकियों के लिए एक रूपरेखा है और यह सिद्धांत स्थापित किया है कि प्रौद्योगिकी का उपयोग किसी भी उद्देश्य के लिए किया जा सकता है लेकिन नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए। वर्ष 2025-2026 तक कम से कम 1 बिलियन से अधिक भारतीय ऑनलाइन होंगे। इसलिए यह सुनिश्चित करना हमारा दायित्व है कि वे सभी सोशल मीडिया पर एआई के दुरुपयोग से सुरक्षित रहें।

बकिंघमशायर में बैलेचले पार्क को ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान माना जाता है क्योंकि यह द्वितीय विश्व युद्ध के कोड-ब्रेकिंग ऑपरेशन का आधार था।

***

एमजी/एमएस/एआर/एके/एचबी



(Release ID: 1973428) Visitor Counter : 752


Read this release in: English , Urdu , Tamil , Telugu