रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय
औषध विभाग में विशेष स्वच्छता अभियान 3.0 के अंतर्गत महत्वपूर्ण प्रगति
3,924 फाइलों की समीक्षा, 820 फाइलों की छंटनी की गई, स्क्रैप सामग्री की बिक्री से 1,64,570 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ
Posted On:
27 OCT 2023 2:57PM by PIB Delhi
औषध विभाग विशेष स्वच्छता अभियान 3.0 के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सभी प्रयास कर रहा है। अभियान के तीसरे सप्ताह में विभाग और उसके संगठनों ने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण प्रगति हासिल की है। अभियान के तीसरे सप्ताह की प्रमुख विशेषताएं इस प्रकार हैं:
- नियमों/प्रक्रियाओं को आसान बनाने से संबंधित कोई अंतर-मंत्रालयी संदर्भ, राज्य सरकार के संदर्भ, प्रधानमंत्री कार्यालय संदर्भ लंबित नहीं हैं।
- संलग्न कार्यालय (एनपीपीए), स्वायत्त निकाय (एनआईपीईआर), सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठान (एचएएल, केएपीएल और बीसीपीएल) और सोसायटी (फार्मास्यूटिकल्स एंड मेडिकल डिवाइसेस ब्यूरो ऑफ इंडिया (पीएमबीआई) की स्वच्छता गतिविधियों पर विशेष ध्यान।
- सफाई के लिए पहचाने गए 9643 बाहरी स्थलों में से अब तक 6024 स्थलों पर सफाई व्यवस्था की गई, इसका आम जनता पर अच्छा प्रभाव पड़ा और स्वच्छ वातावरण के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा हुई।
- 3924 फाइलों की समीक्षा की गई और 820 फाइलों की छंटनी की गई।
- ई-क्लीनिंग के भाग के रूप में, 3261 'पार्क की गई' ई-फ़ाइलें समीक्षाधीन हैं।
- स्क्रैप के निपटान से रु. 1,64,570/- प्राप्त हुए।
- तीसरे सप्ताह में शुरू की गई सर्वोत्तम प्रथाओं में से एक लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज और मेडिफ़्लो के सहयोग से राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल मूल्य निर्धारण प्राधिकरण द्वारा कार्यालय परिसर में बची हुई/अप्रयुक्त दवाओं को एकत्र करने के लिए एक बॉक्स स्थापित करना था।
- पीआईबी और फेसबुक, एक्स (ट्विटर), यूट्यूब, लिंक्डइन, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया के माध्यम से स्वच्छता पहल का लगातार प्रचार-प्रसार किया गया।
विभाग अभियान के अंत तक निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
***
एमजी/एमएस/एआरएम/वीएल/एचबी
(Release ID: 1972016)