शिक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री धर्मेंद्र प्रधान ने श्री मनोहर लाल खट्टर के साथ हरियाणा को 124 पीएम-श्री स्कूल समर्पित किए


पीएम-श्री स्कूल 21वीं सदी की आधुनिक शिक्षा के साथ उत्कृष्टता का प्रतीक होंगे- श्री धर्मेंद्र प्रधान

Posted On: 25 OCT 2023 7:00PM by PIB Delhi

केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास तथा उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के साथ हरियाणा को 124 पीएम-श्री स्कूल समर्पित किए।  इन स्कूलों में आईसीटी लैब और स्मार्ट क्लासरूम भी होंगे।  हरियाणा सरकार के स्कूल शिक्षा मंत्री, श्री कंवर पाल के साथ वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति और प्रतिष्ठित शिक्षाविद् भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।  इनके अलावा, मंत्रियों ने स्कूल ऐप और मोबाइल एप्लिकेशन निपुण (एन आईपीयूएन) को भी लॉन्च किया।  इस अवसर पर बालवाटिका-3 के लिए पुस्तकों तथा शिक्षण सामग्रियों का भी अनावरण किया गया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001OF7U.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0022DTK.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003A5E7.jpg

कार्यक्रम पीएम श्री स्कूलों, ई-अधिगम और एमआईएस प्लेटफॉर्म पर प्रस्तुतियों के साथ शुरू हुआ।  ऑनलाइन ट्रांसफर नीति और मूलभूत साक्षरता तथा संख्यात्मकता – निपुण हरियाणा मिशन का भी प्रदर्शन किया गया।  शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान मंत्रियों ने पीएम श्री स्कूल कार्यक्रम और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) पर प्रदर्शनी का भी दौरा किया।

श्री प्रधान ने अपने संबोधन में कहा कि एनईपी को धरातल पर लाकर उन्नत और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से हरियाणा के बच्चों के लिए उज्ज्वल भविष्य को सुनिश्चित करने की दिशा में आज ‘ऐतिहासिक दिन’ है।  उन्होंने कहा कि कौशल-आधारित, लोक-जीवन-संस्कृति और मातृभाषा पर आधारित 21वीं सदी की आधुनिक शिक्षा के साथ पीएम-श्री स्कूल उत्कृष्टता का प्रतीक होंगे।  उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि पीएम श्री स्कूल के शुभारंभ से हरियाणा में स्कूली शिक्षा की क्षमता बढ़ेगी और इस शुरूआत का लाभ हरियाणा के बच्चों को मिलेगा।

श्री प्रधान ने हरियाणा में स्कूली शिक्षा को जीवंत बनाने के लिए हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शुरू की गई विभिन्न पहलों और सुधारों के लिए राज्य सरकार को बधाई दी।  उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि नई शिक्षा नीति (एनईपी) ने अपने पाठ्यक्रम के हर पहलू में छात्रों के विकास को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

 

*****

एमजी/एआर/एस/एजे


(Release ID: 1971180) Visitor Counter : 340


Read this release in: English , Urdu , Punjabi , Odia