पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री भूपेन्द्र यादव ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता कार्यक्रम का नेतृत्व किया


प्रधानमंत्री के आह्वान पर पूरे भारत में लोग स्वच्छ भारत अभियान से जुड़कर इसे एक जन आंदोलन बना रहे हैं: श्री यादव

Posted On: 01 OCT 2023 4:45PM by PIB Delhi

केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव ने पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता अभियान का नेतृत्व किया।

राष्ट्रीय प्राणी उद्यान (एनजेडपी), नई दिल्ली।

एमओईएफ एवं सीसी सचिव श्रीमती लीना नंदन, एमओईएफ एवं सीसी, डीजीएफ एवं एसएस श्री सी.पी. गोयल, पर्यावरण एवं वन मंत्रालय, एडीजी (डब्ल्यूएल) श्री बिवाश रंजन, सदस्य सचिव केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण श्री संजय शुक्ला और संयुक्त सचिव श्री सत्यजीत मिश्रा ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। उत्साही छात्रों, आगंतुकों सहित 200 से अधिक प्रतिभागी इस महत्वपूर्ण आयोजन में अपना समर्थन देने के लिए एकत्र हुए।

 

दिन का मुख्य आकर्षण जल निकायों को साफ करने के लिए स्वच्छता अभियान और चिड़ियाघर की सफाई गतिविधियों में युवाओं की भागीदारी थी। चिड़ियाघर को एकल-उपयोग प्लास्टिक (एसयूपी) मुक्त क्षेत्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम एक  पीईटी बोतल संग्रह बिंदु का उद्घाटन था। यह पहल पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति एनजेडपी की अटूट प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है।

 

श्री भूपेन्द्र यादव ने स्थायी जीवन  और पर्यावरण चेतना के महत्व पर जोर देते हुए छात्रों को पर्यावरण-अनुकूल पुन: प्रयोज्य बैग वितरित किए।

 

बैग के वितरण के बाद, राष्ट्रीय प्राणी उद्यान (एनजेडपी) में विविध वन्य जीवन के प्रति शैक्षिक संबंध और पर्यावरण और स्वच्छता के लिए जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए एक वन्यजीव पत्रिका का अनावरण किया गया।

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एनजेडपी में श्रमदान गतिविधि दर्शाती है कि जब समुदाय एक साझा दृष्टिकोण के साथ एक साथ आते हैं तो सार्थक परिवर्तन प्राप्त किया जा सकता है। एनजेडपी वन्यजीव संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ है।

***

एमजी/एमएस/आरपी/डीवी


(Release ID: 1968870) Visitor Counter : 100


Read this release in: English , Urdu , Telugu