कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सीसीआई ने केदारा कैपिटल फंड III एलएलपी द्वारा लेंसकार्ट सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड की कुछ हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दी

प्रविष्टि तिथि: 03 OCT 2023 8:29PM by PIB Delhi

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने केदारा कैपिटल फंड III एलएलपी (अधिग्रहणकर्ता) द्वारा लेंसकार्ट सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (लक्ष्य) की कुछ हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

प्रस्तावित संयोजन केदारा कैपिटल फंड III एलएलपी द्वारा लेंसकार्ट सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के पूरी तरह से डाइल्युटेड आधार पर जारी शेयर पूंजी के लगभग 1.74 प्रतिशत के अधिग्रहण से संबंधित है।

अधिग्रहणकर्ता एक निजी इक्विटी फंड है, जो भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड के साथ श्रेणी 2 वैकल्पिक निवेश फंड के रूप में पंजीकृत है। साथ ही यह कंपनियों में निवेश की गतिविधि में भी लगा हुआ है।

टारगेट भारत में संचालित एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। भारत में, टारगेट निम्नलिखित व्यवसायों में शामिल है: (i) चश्मा, धूप का चश्मा और आईवियर सहायक उपकरण सहित आईवियर उत्पादों का निर्माण और ऐसे निर्मित उत्पादों की बिक्री (खुदरा सहित) और (ii) आईवियर उत्पादों का थोक व्यापार।

सीसीआई का विस्तृत आदेश जल्द ही जारी किया जाएगा।

***

एमजी/एमएस/आरपी/डीवी


(रिलीज़ आईडी: 1968861) आगंतुक पटल : 104
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Telugu