संचार मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

"राष्ट्रीय प्रसारण नीति" तैयार करने की जानकारी पर ट्राई पूर्व-परामर्श पत्र पर टिप्पणियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि बढ़ी

प्रविष्टि तिथि: 11 OCT 2023 4:05PM by PIB Delhi

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने "राष्ट्रीय प्रसारण नीति" तैयार करने की जानकारी पर 21 सितंबर, 2023 को एक पूर्व-परामर्श पत्र जारी किया था। पूर्व-परामर्श पत्र में उठाए गए मुद्दों पर हितधारकों की टिप्पणियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर, 2023 निर्धारित की गई थी।

उपर्युक्त पूर्व-परामर्श पत्र पर टिप्पणियां प्रस्तुत करने के लिए समय बढ़ाने के लिए हितधारकों से प्राप्त अनुरोधों को ध्यान में रखते हुए, टिप्पणियां प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2023 तक बढ़ाने का निर्णय किया गया है।

टिप्पणियां, इलेक्ट्रॉनिक रूप में ईमेल आईडी advbcs-2@trai.gov.in और jtadvbcs-1@trai.gov.in पर भेजी जा सकती हैं। किसी भी स्पष्टीकरण/जानकारी के लिए, श्री अनिल कुमार भारद्वाज, सलाहकार (बी एंड सीएस) से दूरभाष पर संपर्क किया जा सकता है। नंबर +91-11-23237922.

******

एमजी/एमएस/एआरएम/आरपी/केपी/एचबी


(रिलीज़ आईडी: 1966730) आगंतुक पटल : 307
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Gujarati , Tamil , Urdu , Telugu , English