सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

समावेशिता और सशक्तिकरण की दिशा में बड़ी छलांग: मध्य प्रदेश में सीआरसी-छतरपुर के नए भवन की आधारशिला रखी गई

Posted On: 06 OCT 2023 3:41PM by PIB Delhi

समावेशिता और सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ी छलांग के प्रतीक के रूप में मध्य प्रदेश में समग्र क्षेत्रीय केंद्र (सीआरसी)-छतरपुर के नए भवन की आधारशिला रखी गई। यह ऐतिहासिक घटना आज पारंपरिक भूमि पूजन समारोह के बाद हुई। यह समारोह मध्य प्रदेश में छतरपुर के वार्ड नंबर 17, मॉडल बेसिक स्कूल के पास, दुर्गा कॉलोनी में आयोजित किया गया।

इस प्रतिष्ठित समारोह में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय (एमएसजे एंड ई) के केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के संयुक्त सचिव राजेश कुमार यादव (आईएएस), सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के संयुक्त सचिव श्री राजीव शर्मा (आईएफएस),  दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के राष्ट्रीय संस्थान के निदेशक श्री विनीत सिंघल (आईआरईएस), और जिला कलेक्टर श्री संदीप जीआर (आईएएस) भी उपस्थित रहे। 

सीआरसी-छतरपुर के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय (एमएसजे एंड ई) के कैबिनेट मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि यह भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की एक और अग्रणी पहल है। यह कौशल विकास, पुनर्वास सेवाओं और समावेशी सामुदायिक कार्यक्रमों के माध्यम से दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम (एनबीसीसी) द्वारा निर्माण कार्य को 18 महीनों में पूरा किया जाएगा। राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम (एनबीसीसी) के समर्पित प्रयासों की वजह से सीआरसी-छतरपुर का नया भवन  एक बिल्कुल नई, अत्याधुनिक संरचना प्राप्त करने के लिए तैयार है। यह आगामी संरचना 41,275 वर्गफुट के विशाल क्षेत्र में होगी और इसे सुगम्यतापूर्ण माहौल प्रदान करने के लिए तैयार किया जाएगा, जो दिव्यांगजनों की आवश्यकताओं को पूरा करेगा।

इस दूरदर्शी परियोजना के लिए अनुमानित निर्माण लागत 25 करोड़ है, और शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करने के लिए एनबीसीसी के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पहले ही किया जा चुका है। केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने सीआरसी-छतरपुर के नये भवन की आधारशिला रखने के अलावा छतरपुर में 9 करोड़ की लागत से बनने वाले संवेदी पार्क की भी आधारशिला रखी। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में दिव्यांगजनों के कल्याण और सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्धता को और मजबूत करते हुए जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का उद्घाटन किया गया।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय (एमएसजे एंड ई) के केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने भी सामाजिक न्याय मंत्रालय के सचिव श्री राजेश अग्रवाल (आईएएस) और संयुक्त सचिव श्री राजेश कुमार यादव (आईएएस) के नेतृत्व में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग और अली यावर जंग नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पीच एंड हियरिंग डिसेबिलिटीज (दिव्यांगजन) एवाईजेएनआईएसएचडी (डी), मुंबई के निदेशक डॉ. राजू अरख के निरंतर प्रयासों की सराहना की। भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के तहत अली यावर जंग नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पीच एंड हियरिंग डिसेबिलिटीज (दिव्यांगजन) एवाईजेएनआईएसडी (डी), मुंबई का सीआरसी-छतरपुर पर प्रशासनिक नियंत्रण है। सीआरसी-छतरपुर का नया भवन भोपाल, नागपुर और अहमदाबाद में मौजूदा सीआरसी के लिए पूरक की भूमिका निभाएगा, जो दिव्यांगजनों के कल्याण और सशक्तिकरण के लिए भारत सरकार की प्रतिबद्धता को मजबूत करेगा।

***

एमजी/एमएस/एआर/आरपी/एसके/एनजे/डीके


(Release ID: 1965068) Visitor Counter : 283