वित्त मंत्रालय
वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अगस्त, 2023 तक भारत सरकार के खातों की मासिक समीक्षा
Posted On:
29 SEP 2023 6:04PM by PIB Delhi
भारत सरकार के अगस्त 2023 तक के मासिक खाते को समेकित किया गया है और रिपोर्ट प्रकाशित की गई है। मुख्य अंश नीचे दिए गए हैं:-
भारत सरकार को अगस्त 2023 तक 10,28,931 करोड़ रुपये (कुल प्राप्तियों से संबंधित बीई 2023-24 का 37.9 प्रतिशत) प्राप्त हुए हैं, जिनमें 8,03,944 करोड़ रुपये का कर राजस्व (केंद्र को शुद्ध), 2,09,582 करोड़ रुपये का गैर-कर राजस्व और 15,405 करोड़ रुपये की गैर-ऋण पूंजी प्राप्तियां शामिल है। गैर-ऋण पूंजीगत प्राप्तियों में ऋण की वसूली से 9,804 करोड़ रुपये और विविध पूंजीगत प्राप्तियों से 5,601 करोड़ रुपये शामिल हैं। इस अवधि तक भारत सरकार द्वारा करों के हिस्से के हस्तांतरण के रूप में राज्य सरकारों को 3,82,482 करोड़ रुपये अंतरित किए गए हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 64,709 करोड़ रुपये अधिक है।
भारत सरकार द्वारा किया गया कुल व्यय 16,71,757 करोड़ रुपये (संबंधित बीई 2023-24 का 37.1 प्रतिशत) है, जिसमें से 12,97,958 करोड़ रुपये राजस्व खाते पर और 3,73,799 करोड़ रुपये पूंजी खाते पर किये गए हैं। कुल राजस्व व्यय में से, 3,67,539 करोड़ रुपये ब्याज भुगतान पर और 1,80,739 करोड़ रुपये प्रमुख सब्सिडी के मद में है।
***
एमजी/एमएस/आरपी/जेके/एसएस
(Release ID: 1962247)
Visitor Counter : 360