सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
श्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के वाशिम में 3695 करोड़ रुपये की 3 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया
Posted On:
29 SEP 2023 3:10PM by PIB Delhi
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के वाशिम में 3695 करोड़ रुपये की 3 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
पिछले 9 वर्षों में वाशिम जिले में विदर्भ और मराठवाड़ा को जोड़ने वाले 227 किमी राजमार्ग नेटवर्क का निर्माण किया गया है। महाराष्ट्र के अकोला से तेलंगाना के संगारेड्डी तक 4 लेन राष्ट्रीय राजमार्ग-161 दोनों राज्यों के बीच व्यापार संबंधों को और दृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
कुल 3 खण्डों में विभाजित, अकोला से मेदशी तक राजमार्ग का पहला खण्ड अर्थात 48 किमी की लागत 1,259 करोड़ रुपये है जिसमें चार एयर पूल, 10 अंडरपास और 85 पुलिया हैं। मेदशी से वाशिम तक के 45 किमी के दूसरे खण्ड की लागत 1,394 करोड़ रुपये है इसमें 13 बस शेल्टर, 6-लेन आरओबी और वाशिम शहर बाईपास शामिल हैं। इसके अलावा, पंगरे से वारंगफाटा तक 42 किमी के तीसरे खण्ड के तहत 1042 करोड़ रुपये की लागत से बने इस राजमार्ग में कयाधु नदी पर मुख्य सेतु, कलामनुरी और अखाड़ा-बालापुर शहर बाईपास शामिल हैं।
इन राजमार्गों के माध्यम से अकोला, वाशिम, नांदेड़ और हिंगोली जिलों के कई महत्वपूर्ण स्थल अब जुड़ जाएगें। शेगावचे गजानन महाराज मंदिर, अकोला शाहनूर किला, अंतरिक्ष जैन मंदिर, आठवें ज्योतिर्लिंग औंधा-नागनाथ, संत नामदेव महाराज संस्थान, नरसी और नांदेड़ में तख्त सचखंड गुरुद्वारा जैसे धार्मिक और पर्यटन स्थलों तक पहुंचना भी आसान और सुलभ होगा। इस राजमार्ग से तेलंगाना और महाराष्ट्र में व्यापार के अवसर सुविधाजनक बनेगें और रोजगार में वृद्धि होगा।
अमृत सरोवर योजना के तहत सदर राष्ट्रीय राजमार्ग-161 के निर्माण कार्य में सावरगांव बर्डे, झोडगा खुर्द, चिवरा, अमानी, साईंखेड़ा या अन्य गांवों के सरोवरों को भी खुदवाया गया और इनसे प्राप्त मिट्टी और रेत का उपयोग सड़क निर्माण में किया गया है।
***
एमजी/एमएस/आरपी/एसएस/डीए
(Release ID: 1962152)
Visitor Counter : 182