कोयला मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एनएलसी इंडिया लिमिटेड ने ग्रिडको लिमिटेड के साथ 800 मेगावाट बिजली खरीद के समझौते पर हस्ताक्षर किए

Posted On: 29 SEP 2023 1:35PM by PIB Delhi

कोयला मंत्रालय के तहत एनएलसी इंडिया लिमिटेड (एनएलसीआईएल) और ग्रिडको लिमिटेड ने ओडिशा में एनएलसीआईएल के प्रस्तावित नेयवेली तालाबीरा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर स्टेशन (एनटीटीपीपी) के स्टेज-1 में 400 मेगावाट और स्टेज-2 में 400 मेगावाट के लिए ग्रिडको लिमिटेड, भुवनेश्वर में बिजली खरीद समझौते (पीपीए) पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के साथ, एनएलसीआईएल ने नेवेली तालाबीरा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर स्टेशन स्टेज- I की 2400 मेगावाट की अपनी पूरी क्षमता को अनुबंधित किया है।

एनएलसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्री एम. प्रसन्ना कुमार मोटुपल्ली, ग्रिडको लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री त्रिलोचन पांडा और ग्रिडको लिमिटेड के निदेशक (एफ एंड सीए) श्री गगन बिहारी स्वैन की उपस्थिति में एनएलसी इंडिया लिमिटेड के निदेशक/विद्युत श्री एम. वेंकटचलम और ग्रिडको लिमिटेड के निदेशक (टी एंड बीडी) श्री उमाकांत साहू ने बिजली खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001CSI8.jpg

एनएलसीआईएल ने तमिलनाडु, केरल और पांडिचेरी के साथ नेयवेली तालाबीरा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर स्टेशन स्टेज- I से क्रमशः 1,500 मेगावाट, 400 मेगावाट और 100 मेगावाट बिजली आपूर्ति के लिए पहले ही बिजली खरीद के समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, जबकि एनटीटीपीपी की 1x800 मेगावाट क्षमता के दूसरे चरण में ग्रिडको ओडिशा के साथ 400 मेगावाट क्षमता के लिए आज इसी प्रकार के बिजली खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

****

एमजी/एमएस/आरपी/एसकेएस/वाईबी/डीके-



(Release ID: 1961965) Visitor Counter : 246


Read this release in: Kannada , English , Urdu , Odia , Tamil