महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रीय पोषण माह 2023 के तहत पोषण परिणामों में सुधार के लिए जन-आंदोलन की गति को बनाए रखने के क्रम में पोषण पंचायतें, प्रमुख मंचों में से एक हैं

Posted On: 27 SEP 2023 12:37PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय पोषण माह 2023 के तहत पोषण परिणामों में सुधार के लिए जन आंदोलन की गति को बनाए रखने के लिए पोषण पंचायतें प्रमुख मंचों में से एक हैं। स्थानीय आंगनवाड़ी केंद्र में उपलब्ध बुनियादी स्वास्थ्य और पोषण सेवाओं तक पहुंच के लिए पोषण वांछित व्यवहार और जागरूकता को भी बढ़ावा दिया जाता है।

गांव, ब्लॉक और जिला स्तर पर आउटरीच कार्यक्रम, पहचान अभियान, शिविर और घर का दौरा करने के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों में समग्र पोषण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए समुदाय के विभिन्न वर्गों को शामिल किया जा रहा है। व्यक्तिगत और सामुदायिक, दोनों स्तरों पर पोषण संबंधी व्यवहार को प्रोत्साहित करना, अभियान के लक्ष्यों को साकार करने में एक महत्वपूर्ण घटक है। मिशन सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 के माध्यम से इस उद्देश्य को पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

वर्तमान में चल रहे राष्ट्रीय पोषणमाह 2023 की थीम हैः "मिशन लाइफ के माध्यम से पोषण में सुधार"। इस अभियान के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता समुदायों को जल संरक्षण के महत्व, स्थानीय रूप से उपलब्ध और मौसमी खाद्य पदार्थों का उपभोग करने, स्वदेशी जड़ी-बूटियों और औषधीय पौधों के उपयोग को प्रोत्साहित करने, योग आदि के बारे में भी शिक्षित कर रही हैं।

विविध गतिविधियों की एक श्रृंखला के माध्यम से, पोषण माह 2023 का लक्ष्य ग्राम पंचायतों और शहरी स्थानीय निकायों की क्षमता का उपयोग करते हुए बड़े पैमाने पर सामुदायिक भागीदारी को बढ़ाना है, ताकि अमृत काल में प्रधानमंत्री के सुपोषित भारत के विजन को पूरा किया जा सके।

****

एमजी/एमएस/जेके/ओपी


(Release ID: 1961195) Visitor Counter : 492