पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय

वीओसी पत्तन, तमिलनाडु के जरिए पहली बार ग्रीन अमोनिया का आयात किया गया

Posted On: 27 SEP 2023 12:40PM by PIB Delhi

वीओ चिदंबरनार पत्तन प्राधिकरण, तमिलनाडु ने 23 सितंबर, 2023 को मैसर्स तूतीकोरिन अल्कली केमिकल एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (टीएफएल) के लिए डेमिएटा पत्तन, मिस्र से आयात किए गए 37.4 टन वजन वाले 3x20 आईएसओ  ग्रीन अमोनिया कंटेनरों को सफलतापूर्वक उतारा और उसका बेहतरीन प्रबंधन किया।

परंपरागत रूप से, ग्रे अमोनिया का उपयोग सोडा ऐश उत्पादन के लिए किया जाता है। गो ग्रीन पहल के तहत, टीएफएल ने परीक्षण के आधार पर ग्रीन सोडा ऐश का उत्पादन करने के लिए ग्रीन अमोनिया का आयात किया है। इसके अलावा, टीएफएल ने इस वर्ष 2000 मीट्रिक टन ग्रीन अमोनिया का आयात करने की योजना बनाई है बशर्ते इसकी उपलब्धता रहे।

वीओ चिदंबरनार पोर्ट ने 26.08.2023 को 2,00,642 मीट्रिक टन के एक दिन के पिछले रिकॉर्ड को पार करते हुए 24.09.2023 को एक ही दिन में 2,01,204 मीट्रिक टन का प्रबंधन करके एक नया रिकॉर्ड बनाया हैं। इस उपलब्धि में योगदान देने वाले प्रमुख कार्गो में कंटेनर (1,03,528), थर्मल कोयला (35,018), औद्योगिक कोयला (27,233), चूना पत्थर (12,868), सल्फ्यूरिक एसिड (10,930) और अन्य (11,627) भी शामिल हैं।

वीओ चिदंबरनार पत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष (प्रभारी) श्री बिमल कुमार झा ने कहा, “वीओ चिदंबरनार पत्तन ग्रीन पोर्ट पहल शुरू करने में भारत के प्रमुख बंदरगाहों में अग्रणी रहा है। हमारे पत्तन बिजनेस साझेदारों और हितधारकों ने भी कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए हरित उत्पादों का उपयोग करने के लिए विभिन्न पहल की हैं। इस विशेष अवसर पर, मैं टीएफएल को उनकी हरित पहल के लिए बधाई देता हूं और उनके भविष्य के प्रयासों में सफलता की कामना करता हूं।''

********


एमजी/एमएस/आरपी/एके/एनजे



(Release ID: 1961193) Visitor Counter : 365