पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय ने स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा में श्रमदान का सफलतापूर्वक आयोजन किया

Posted On: 25 SEP 2023 4:56PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत के आह्वान पर, समाज के सभी क्षेत्रों के लोगों ने स्वच्छ भारत अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया और काम किया। परिणामस्वरूप, सफाई और स्वच्छता हमारे राष्ट्रीय व्यवहार में शामिल हो गई है और स्वच्छ भारत मिशन घर घर का नारा बन गया है।

उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय ने लंबित कार्यों को कम करने और फील्ड और दूरस्थ कार्यालयों के साथ साथ विभाग के संलग्न और अधीनस्थ कार्यालयों पर विशेष ध्यान देने, लंबित कार्यों को कम करने और स्थान का प्रभावी प्रबंधन करने के लिए स्वच्छता पखवाड़ा के तहत श्रमदान और स्वच्छता गतिविधियाँ आयोजित की।

इस अभियान के तहत संयुक्त सचिव एमडीओएनईआर श्रीमती अनुराधा एस.चागजी ने मंत्रालय के प्रमुख अधिकारियों के साथ विज्ञान भवन परिसर और आसपास श्रमदान में भाग लिया। एनईसी, एनईडीएफआई, एनईएचएचडीसी, एनईआरएएमएसी और एनईसीबीडीसी कार्यालयों और चिन्हित स्थलो पर नियमित सफाई अभियान चलाया गया। अभियान की महत्वपूर्ण बात कर्मचारी और आम नागरिको की व्यापक जन भागीदारी रही।

स्वच्छता पखवाड़ा का संचालन ओएसडी, एमडीओएनईआर, श्री चंचल कुमार द्वारा 16 से 30 सितंबर 2023 तक किया जा रहा है। इस पखवाड़े के दौरान, मंत्रालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। स्वच्छता और उचित रिकॉर्ड प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए सभी अनुभागों और प्रभागों और आसपास के कार्यालय परिसरों का नियमित स्वच्छता निरीक्षण किया गया। विज्ञान भवन (एनेक्सी) के अंदर और आसपास के कार्यालय परिसर को साफ-सुथरा बनाने के लिए स्वच्छता अभियान और श्रमदान का आयोजन किया गया।

********

एमजी/एमएस/पीएस/डीवी


(Release ID: 1960667) Visitor Counter : 270


Read this release in: English , Urdu , Manipuri , Assamese