Vice President's Secretariat
azadi ka amrit mahotsav

Text of Maiden Address by the Vice-President and Chairman, Rajya Sabha in the New Building of Parliament

Posted On: 19 SEP 2023 4:45PM by PIB Delhi

आप सभी महानुभावों को गणेश चतुर्थी के इस पावन अवसर पर शुभकामनाएं।

अमृत काल में यह बदलाव भारत के भविष्य और विकास के लिए सार्थक साबित होगा।

माननीय सदस्य आज के दिन का एक और महत्व दिवस है जैन समाज में आज संवत्सरी का दिन मनाया जाता है जो पर्युषण का अंतिम दिवस है। इस अवसर पर मेरा सभी कोमिच्छामी दुक्कड़म

मैंने अपनी वाणी से और कर्म से जाने अनजाने या किसी भी तरीके से किसी की भावना को आघात किया है, दुख पहुंचाया है तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं। आपका हृदय विशाल है और आप मेरी क्षमा स्वीकार करेंगे और आगे का रास्ता हम सब के लिए मिलकर सकारात्मक होगा।

आज का दिन हमारे लिए संकल्प का दिन है। भारत की प्रगति दुनिया के लिए एक मिसाल है और हमारा प्रयास होना चाहिए कि आने वाले दिनों में इस प्रगति को और गति देंगे और महत्वपूर्ण योगदान करेंगे।

माननीय सदस्य, आज के दिन मेरा आप सभी से विशेष आग्रह है कि हम सबको संकल्प लेना होगा कि देश और देश हित को हम सर्वोपरि रखेंगे। हमें अपने भारतीय होने का गौरव हो और हम भारत की ऐतिहासिक उपलब्धियों का सम्मान करें।

मैं पूर्ण रूप से आश्वस्त हूं आज की यह नई शुरुआत भारत के भविष्य के लिए दूरगामी और सकारात्मक साबित होगी।

We have to carry the best of everything forward and leave behind the unhealthy baggage.

We must place our total commitment to serve the nation and bring about the positive change in the lives of one-sixth of humanity.

I wish to indicate to the Hon'ble Members that keeping in view all the situations and after I have had interaction with the Hon'ble speaker, the Central Hall where we had a joint session this morning will be known henceforth as 'Samvidhan Sadan'.

I am happy that I adjourned the house this morning to confer the leaders of the political parties and there was broad consensus on this. We will work out a situation whereby we make it extremely impactful.

*****

MS/RC


(Release ID: 1958796) Visitor Counter : 926


Read this release in: Urdu , Hindi , Marathi , Punjabi