सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एनएचएआई ने बेंगलुरु में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क विकसित करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए


पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के तहत देश में कार्यान्वित पहला और सबसे बड़ा मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क बनने की ओर अग्रसर है

Posted On: 18 SEP 2023 5:05PM by PIB Delhi

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की शत-प्रतिशत स्वामित्व वाली कंपनी नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड (एनएचएलएमएल) ने बेंगलुरु में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क (एमएमएलपी) के विकास के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसे सार्वजनिक-निजी भागीदारी (डीबीएफओटी) मॉडल के तहत 1,770 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर विकसित करने का प्रस्ताव है। सरकारी एसपीवी, बेंगलुरु एमएमएलपी प्राइवेट लिमिटेड और रियायतग्राही एसपीवी मैसर्स पाथ बेंगलुरु लॉजिस्टिक्स पार्क प्रा. लिमिटेड के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

एमएमएलपी को कर्नाटक के बेंगलुरु ग्रामीण जिले के मुदेलिंगनहल्ली में 400 एकड़ क्षेत्र में विकसित किया जा रहा है। यह परियोजना पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के तहत देश में लागू की गई पहली और सबसे बड़ी एमएमएलपी बनने की ओर अग्रसर है।

निर्बाध रसद आवाजाही की सुविधा के लिए, यह साइट रणनीतिक रूप से पूर्व की ओर विकसित होने वाले केआईएडीबी औद्योगिक क्षेत्र के निकट स्थित एनएच 648, उत्तर की ओर डब्बास्पेट से होसुर के साथ-साथ सैटेलाइट टाउन रिंग रोड और दक्षिण में बेंगलुरु - हुबली - मुंबई रेल लाइन से सटी हुई है। बेंगलुरु एमएमएलपी बेंगलुरु हवाई अड्डे से 58 किमी और बेंगलुरु सिटी रेलवे स्टेशन से 48 किमी की दूरी पर स्थित है।

एमएमएलपी को तीन चरणों में विकसित किया जाएगा। पहला चरण दो साल में पूरा होने की संभावना है। एमएमएलपी 45 वर्षों की रियायती अवधि के अंत तक लगभग 30 मिलियन मीट्रिक टन (एमएमटी) माल ढुलाई की सुविधा प्रदान करेगा और बेंगलुरु और तुमकुर जैसे निकटवर्ती क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्रों को अत्यधिक बढ़ावा देगा।

राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड (एनएचएलएमएल), रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) और कर्नाटक औद्योगिक क्षेत्र विकास बोर्ड (केआईएडीबी) के बीच एक सरकारी एसपीवी कार्यान्वित किया गया है।

एमएमएलपी का विकास भारतीय रसद क्षेत्र में माल ढुलाई की समग्र लागत और समय को कम करने, कुशल भंडारण प्रदान करने, माल की ट्रैकिंग और ट्रेसबिलिटी में सुधार करने, जिससे माल ढुलाई क्षमता में वृद्धि के लिए कुशल अंतर-मोडल माल ढुलाई को सक्षम करके देश के माल लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में सुधार करने की दिशा में भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है।  

***

एमजी/एमएस/आरपी/एसकेएस/ओपी


(Release ID: 1958607) Visitor Counter : 407