सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सचिव ने पांव देखभाल इकाई का उद्घाटन किया
Posted On:
18 SEP 2023 12:16PM by PIB Delhi
प्रोस्थेटिक्स और ऑर्थोटिक्स विभाग, पीडीयूएनआईपीपीडी, नई दिल्ली में सचिव, डीईपीडब्ल्यूडी, एमएसजेई ने श्री एस राजीव शर्मा, संयुक्त सचिव, डीईपीडब्ल्यूडी, एमएसजेई, श्री जितेंद्र शर्मा, पीडीयूएनआईपीपीडी के निदेशक, डॉ. ललित नारायण, उप निदेशक, प्रोस्थेटिक्स एवं ऑर्थोटिक्स विभाग के प्रमुख श्री. जी. पांडियन और पी एंड ओ विभाग की टीम की गरिमामयी उपस्थिति में पांव देखभाल इकाई ( फुट केयर यूनिट) का उद्घाटन किया।
सचिव, डीईपीडब्ल्यूडी, संयुक्त सचिव , डीईपीडब्ल्यूडी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को इस पांव देखभाल इकाई, उपकरण और सामग्री सहित निदान, निर्माण प्रक्रिया और विभिन्न पांव विकृति के उपचार और अनुकूलित इनसोल के साथ इसके प्रबंधन के बारे में क्रमबद्ध रूप से जानकारी दी गई।
प्रोस्थेटिक्स और ऑर्थोटिक्स विभाग पीडीयूएनआईपीपीडी ने निर्माण प्रक्रिया को क्रमबद्ध ढंग से दिखाते हुए सचिव की मौजूदगी में अनुकूलित इनसोल की एक जोड़ी तैयार की।
यह इकाई, विशेष रूप से मधुमेह संबंधी पांव प्रबंधन के लिए, सबसे उन्नत पांव देखभाल प्रबंधन प्रणाली है। पीडीयूएनआईपीपीडी भारत में यह एकमात्र राष्ट्रीय संस्थान है जिसके पास अत्याधुनिक पांव देखभाल इकाई है।
****
एमजी/एमएस/आरपी/आईएम/एसके
(Release ID: 1958435)
Visitor Counter : 274