कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने मंत्रालयों/विभागों की श्रेणी में प्रथम प्रतिष्ठित राजभाषा कीर्ति पुरस्कार, 2022-23 प्राप्त किया


लगातार दूसरे वर्ष सचिव वी. श्रीनिवास की अध्यक्षता में पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग को 300 से कम कर्मचारियों के साथ सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले विभाग होने का सम्मान प्राप्त हुआ

Posted On: 15 SEP 2023 11:31AM by PIB Delhi

केन्द्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (डीओपीपीडब्ल्यू) को 300 से कम कर्मचारियों वाले मंत्रालयों/विभागों की श्रेणी में प्रतिष्ठित प्रथम राजभाषा कीर्ति पुरस्कार, 2022-23 से सम्मानित किया गया है। राज्य मंत्री श्री अजय कुमार मिश्र ने कल पुणे में आयोजित हुए अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन और हिंदी दिवस समारोह के शानदार कार्यक्रम में पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग की ओर से अपर सचिव (पेंशन) श्री संजीव नारायण माथुर को यह पुरस्कार प्रदान किया।

यह लगातार दूसरा वर्ष है जब सचिव (पी एंड पीडब्ल्यू) श्री वी. श्रीनिवास की अध्यक्षता में पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग को 300 से कम कर्मचारियों वाले मंत्रालयों/विभागों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला विभाग होने का सम्मान प्राप्त हुआ है।

राजभाषा कीर्ति पुरस्कार हर वर्ष प्रदान किए जाने वाला एक प्रतिष्ठित पुरस्कार है। इस पुरस्कार को गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग द्वारा आयोजित अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन और हिंदी दिवस समारोह के दौरान 300 से कम कर्मचारियों वाले सभी मंत्रालयों/विभागों में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर दिया जाता है। राजभाषा सम्मेलन में पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (डीओपीपीडब्ल्यू) का प्रतिनिधित्व श्रीमती मंजू गुप्ता, सहायक निदेशक (ओएल), अवर सचिव श्री राजेश कुमार और अपर सचिव श्री संजीव नारायण माथुर के साथ श्री अनिल कुमार कोरी और श्री राजेश्वर शर्मा ने किया।

***

एमजी/एमएस/आरपी/एसएस/डीके

 



(Release ID: 1957662) Visitor Counter : 441