युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
युवा कार्यक्रम विभाग, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की लंबित मामलों के समाधान के लिए विशेष अभियान 2.0 (एससीडीपीएम) और स्वच्छता पहल
Posted On:
14 SEP 2023 8:10PM by PIB Delhi
युवा कार्यक्रम विभाग, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने वर्ष 2021 में आयोजित विशेष अभियान की तरह नवंबर, 2022 से अगस्त, 2023 तक सरकारी कार्यालयों में लंबित मामलों के निपटान और स्वच्छता के लिए विशेष अभियान 2.0 चलाया।
इस दौरान, सभी प्रकार के लंबित मामलों के निपटान के लिए हरसंभव प्रयास किए गए हैं। अभियान के उद्देश्यों को देखते हुए, नवंबर, 2022 से अगस्त, 2023 की अवधि के दौरान, युवा मामलों के विभाग ने 1,000 से अधिक कागजी फाइलों को हटा दिया और काफी हद तक ई-ऑफिस में बदल दिया। 97 प्रतिशत से अधिक एमपी संदर्भों वाली और 95 प्रतिशत लोक शिकायत/ पीजी अपीलों का निस्तारण किया गया। स्वच्छता अभियान के एक हिस्से के रूप में, कई स्थानों को साफ किया गया और उत्पादक उपयोग के लिए लगभग 1,000 वर्ग फुट जगह खाली कर दी गई।
युवा कार्यक्रम विभाग एससीडीपीएम 3.0 में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए उत्सुक है।
******
एमजी/एमएस/आरपी/एमपी/एजे
(Release ID: 1957557)
Visitor Counter : 304