संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

दिल्ली दूरसंचार पेंशनभोगियों के लिए दिल्ली सर्कल के तहत दूरसंचार विभाग, बीएसएनएल और एमटीएनएल इकाइयों के पेंशनभोगियों की शिकायतों का समाधान राष्ट्रीय पेंशन अदालत करेगी

Posted On: 14 SEP 2023 4:17PM by PIB Delhi

प्रधान संचार लेखा नियंत्रक कार्यालय, दिल्ली को एक राष्ट्रव्यापी पेंशन अदालत की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जिसका उद्देश्य दिल्ली सर्कल के तहत दूरसंचार विभाग, बीएसएनएल और एमटीएनएल इकाइयों के पेंशनभोगियों की शिकायतों का समाधान करना है। इस विशेष कार्यक्रम को पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) जारी करने, सेवा पुस्तिका के रख-रखाव और पेंशन संवितरण सहित विभिन्न पेंशन-संबंधी मुद्दों का त्वरित समाधान प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

घटना की जानकारी:

स्थान: कॉन्फ्रेंस हॉल, संचार लेखा भवन, /ओ पीआर. सीसीए, प्रसाद नगर, नई दिल्ली-110005 दिनांक: 20-09-2023 समय: 11:00 पूर्वाह्न

राष्ट्रीय पेंशन अदालत 01 सितंबर, 2023 तक छह महीने से अधिक समय से लंबित पेंशनभोगियों की शिकायतों का निपटारा करने पर ध्यान केंद्रित करेगी। दिल्ली एनसीआर में रहने वाले पेंशनभोगियों को पेंशन से संबंधित अपने पुराने मुद्दों का समाधान सीधे ओ/ओ संचार लेखा नियंत्रक, दिल्ली से पाने के लिए इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

पंजीकरण के विवरण:

राष्ट्रीय पेंशन अदालत में भाग लेने के लिए, पेंशनभोगियों से अनुरोध है कि वे निम्नलिखित विवरण प्रदान करके अपनी शिकायतें दर्ज करें:

  1. पेंशनभोगी/पारिवारिक पेंशनभोगी का नाम
  2. पीपीओ नंबर
  3. अंतिम बार सेवा प्रदान की गई इकाई का नाम
  4. सेवानिवृत्ति की तारीख/मृत्यु की तारीख
  5. विस्तृत शिकायत
  6. संपर्क संख्या

पंजीकरण की अंतिम तिथि: 15 सितंबर, 2023

पेंशनभोगी अपनी शिकायतें प्रधान संचार लेखा नियंत्रक कार्यालय, दिल्ली से संपर्क करके cca.dl-dot[at]nic[dot]in. पर ईमेल के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं।

डाक पता: संचार लेखा भवन, प्रसाद नगर, नई दिल्ली-110005

प्रधान संचार लेखा नियंत्रक कार्यालय, दिल्ली सभी पेंशनभोगियों की भलाई और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम सभी पेंशनभोगियों को समय पर और कुशल पेंशन सेवाएं प्रदान करने का प्रयास करते हैं, और यह राष्ट्रीय पेंशन अदालत उस प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए उठाए जा रहे कदमों में से एक है।

****

एमजी/एमएस/एके/एसके



(Release ID: 1957389) Visitor Counter : 370


Read this release in: English , Urdu , Telugu