स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग में लंबित मामलों के निपटान (एससीडीपीएम) और स्वच्छता अभियान के लिए विशेष अभियान 2.0 चलाया जा रहा है
दिसंबर 2022 से अगस्त 2023 की अवधि के दौरान 1,051 स्वच्छता अभियान सफलतापूर्वक संचालित किये गए, 27,162 वर्ग फुट जगह खाली कराई गई, 25,846 लोक शिकायतों और अपीलों का समाधान किया गया, 4,750 फाइलों को हटाया गया और स्क्रैप बेचकर 25,69,693 रुपये का राजस्व अर्जित किया गया
Posted On:
12 SEP 2023 5:27PM by PIB Delhi
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग में लंबित मामलों के निपटान (एससीडीपीएम) और स्वच्छता अभियान के लिए विशेष अभियान 2.0 पूरे जोरों से चल रहा है। अभियान का उद्देश्य लंबित मामलों को कम करना, स्वच्छता को संस्थागत बनाना, आंतरिक निगरानी व्यवस्था को मजबूत करना, अधिकारियों को रिकॉर्ड प्रबंधन में प्रशिक्षित करना, बेहतर रिकॉर्ड प्रबंधन के लिए फाइल रिकॉर्ड को डिजिटल रूप देना और सभी मंत्रालयों/विभागों को एक डिजिटल प्लेटफॉर्म www.pgportal.gov.in/scdpm पर लाना है।
दिसंबर, 2022 से अगस्त, 2023 के दौरान, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुख्यालय और इसके संबद्ध कार्यालयों, अधीनस्थ कार्यालयों, स्वायत्त निकायों और केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम के साथ-साथ एम्स, राष्ट्रीय महत्व के संस्थान आदि ने अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया।
उपरोक्त अवधि के दौरान, 9,213 भौतिक फाइलों की समीक्षा की गई और 4,750 फाइलों को हटाया गया, 25,846 लोक शिकायतों और अपीलों का समाधान किया गया, 1,051 स्वच्छता अभियान चलाए गए, 27,162 वर्ग फुट जगह खाली करायी गयी और स्क्रैप को बेचकर 25,69,693 रुपये का राजस्व प्राप्त किया गया।
स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग और आईसीएमआर ने भी विशेष अभियान 2.0 को पूरी गंभीरता से लागू किया। दिसंबर 2022 से अगस्त 2023 की अवधि के दौरान संसदीय आश्वासनों, अंतर-मंत्रालयी परामर्शों, पीएमओ संदर्भों और पीजी अपीलों का शत-प्रतिशत निपटान हुआ। एमपी संदर्भ में निपटान दर 67 प्रतिशत थी। इसके अलावा 177 भौतिक फाइलों को भी हटा दिया गया।
एम्स, मंगलगिरि, आंध्र प्रदेश में स्वच्छता अभियान
एम्स, भोपाल में शैक्षणिक ब्लॉक की गहन सफाई
अंतर्राष्ट्रीय जनसंख्या विज्ञान संस्थान (आईआईपीएस), मुंबई
पहले बाद में
पाश्चर इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (पीआईआई), कुन्नूर, तमिलनाडु
पहले बाद में
कई संस्थानों ने स्वच्छता बढ़ाने और अपने परिसरों में स्वच्छ और हरित वातावरण प्रदान करने के लिए अपने सर्वोत्तम तौर-तरीके अपनाये हैं।
हर महीने, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग और स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग द्वारा प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग के एक समर्पित पोर्टल (www.pgportal.gov.in/scdpm) पर तस्वीरों के साथ डेटा अपलोड किया जाता है।
*******
एमजी/एमएस/आरपी/जेके/डीवी
(Release ID: 1956736)
Visitor Counter : 226