गृह मंत्रालय
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने भारत के पहले सूर्य मिशन, आदित्य- एल1 के सफल प्रक्षेपण के लिए इसरो को बधाई दी
हमारे वैज्ञानिकों ने बार-बार अपनी ताकत और प्रतिभा साबित की है
भारत के पहले सूर्य मिशन, आदित्य-एल 1के सफल प्रक्षेपण पर राष्ट्र को गर्व और प्रसन्नता है, इस अद्वितीय उपलब्धि के लिए इसरो टीम को बधाई
यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के अमृत काल के दौरान अंतरिक्ष क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत के विजन को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम है
प्रविष्टि तिथि:
02 SEP 2023 2:04PM by PIB Delhi
केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने भारत के पहले सूर्य मिशन, आदित्य- एल1 के सफल प्रक्षेपण के लिए इसरो को बधाई दी है। 'एक्स' पर अपने पोस्ट में श्री अमित शाह ने कहा कि हमारे वैज्ञानिकों ने बार-बार अपनी ताकत और प्रतिभा साबित की है। भारत के पहले सूर्य मिशन, आदित्य-एल 1के सफल प्रक्षेपण पर राष्ट्र को गर्व और प्रसन्नता है। इस अद्वितीय उपलब्धि के लिए इसरो टीम को बधाई।
गृह मंत्री ने कहा कि यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के अमृत काल के दौरान अंतरिक्ष क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत के विजन को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
*****
आरके/आरआर
(रिलीज़ आईडी: 1954303)
आगंतुक पटल : 728