सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय

2023-24 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के लिए सकल घरेलू उत्पाद के अनुमान

Posted On: 31 AUG 2023 5:30PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ), सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय इस प्रेस नोट में 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही (पहली तिमाही) के लिए स्थिर (2011-12) और वर्तमान दोनों कीमतों पर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का अनुमान जारी कर रहा है।

2. वर्ष 2021-22, 2022-23 और 2023-24 के लिए स्थिर (2011-12) और वर्तमान कीमतों पर सकल घरेलू उत्पाद की आर्थिक गतिविधि और व्यय घटकों के आधार पर आधार कीमतों पर सकल मूल्य वर्धित (जीवीए) का त्रैमासिक अनुमान का ब्यौरा विवरण 1 से 4 में दिया गया है

3. वास्तविक जीडीपी या जीडीपी का 2023-24 की पहली तिमाही में स्थिर (2011-12) कीमतों पर 40.37 लाख करोड़ रुपये का स्तर प्राप्त करने का अनुमान है, जबकि (पहली तिमाही) 2022-23 में 37.44 लाख करोड़ रुपये था, जो 2022-23 की पहली तिमाही में 13.1 प्रतिशत की तुलना में 7.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

4. 2023-24 की पहली तिमाही में वर्तमान कीमतों पर नॉमिनल जीडीपी या जीडीपी 70.67 लाख करोड़ रुपये के स्‍तर को छूने का अनुमान है, जबकि 2022-23 की पहली तिमाही में यह 65.42 लाख करोड़ रुपये थी, जो 2022-23 की पहली तिमाही में 27.7 प्रतिशत की तुलना में 8.0 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

5. सकल घरेलू उत्पाद के त्रैमासिक अनुमान संकेतक आधारित होते हैं और बेंचमार्क-सूचक पद्धति का उपयोग करके संकलित किए जाते हैं, अर्थात्, पिछले वर्ष के लिए उपलब्ध त्रैमासिक अनुमान, जिसे बेंचमार्क वर्ष कहा जाता है, अर्थव्‍यवस्‍था के भिन्‍न-भिन्‍न क्षेत्रों के प्रदर्शन को प्रतिबिंबित करने वाले प्रासंगिक संकेतकों का उपयोग करके निकाला जाता है। विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/निजी एजेंसियों से प्राप्त आंकड़े इन अनुमानों के संकलन में मूल्यवान इनपुट के रूप में काम करता है। अर्थव्‍यवस्‍था के सेक्टर-वार अनुमानों को संकेतकों का उपयोग करके जैसे (i) औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी), (ii) इन कंपनियों के लिए उपलब्ध तिमाही वित्तीय परिणामों के आधार पर निजी कॉरपोरेट क्षेत्र में सूचीबद्ध कंपनियों का वित्तीय प्रदर्शन,  (iii) 2023-24 के लिए फसल उत्पादन लक्ष्‍य (iv) 2023-24 के लिए प्रमुख पशुधन उत्पादों के लिए उत्पादन लक्ष्य, (v) मछली उत्पादन, (vi) सीमेंट और स्टील का उत्पादन/खपत, (vii) रेलवे के लिए नेट टन किलोमीटर और यात्री किलोमीटर, (viii) नागरिक उड्डयन द्वारा नियंत्रित यात्री और कार्गो यातायात, (ix) प्रमुख और छोटे समुद्री बंदरगाहों पर कार्गो यातायात, (x) वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री, (xi) बैंक जमा और क्रेडिट, (xii) केंद्र और राज्य सरकारों के खाते आदि 2023-24 की पहली तिमाही के लिए उपलब्ध हैं। अनुलग्नक में अनुमान में उपयोग किए गए मुख्य संकेतकों में प्रतिशत परिवर्तन दिए गए हैं।

6. जीडीपी संकलन के लिए उपयोग किए गए कुल कर राजस्व में गैर-जीएसटी राजस्व के साथ-साथ जीएसटी राजस्व भी शामिल है। लेखा महानियंत्रक (सीजीए) और भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की वेबसाइट पर उपलब्ध नवीनतम जानकारी का उपयोग मौजूदा कीमतों पर उत्पादों पर कर और उत्पादों पर सब्सिडी का अनुमान लगाने के लिए किया गया है। स्थिर कीमतों पर उत्पादों पर कर प्राप्त करने के लिए, कर वाली वस्तुओं और सेवाओं की मात्रा में वृद्धि का उपयोग करके वॉल्यूम एक्सट्रपलेशन किया जाता है और करों की कुल मात्रा प्राप्त करने के लिए एकत्रित किया जाता है। राजस्व व्यय, ब्याज भुगतान, सब्सिडी आदि के लिए सीजीए और सीएजी वेबसाइटों पर नवीनतम उपलब्ध डेटा का उपयोग सरकार के अंतिम खपत व्यय (जीएफसीई) का अनुमान लगाने के लिए किया गया था।

7. बेहतर डेटा कवरेज़ और स्रोत एजेंसियों के इनपुट डेटा में संशोधन का इन अनुमानों के बाद के संशोधनों पर असर पड़ेगा। इसलिए, अनुमान है कि इस रिलीज कैलेंडर के अनुसार, उचित समय पर उपरोक्त कारणों की वजह से संशोधन किए जाने की संभावना है। उपयोगकर्ताओं को आंकड़ों की व्याख्या करते समय इन्हें ध्यान में रखना चाहिए।

8. जुलाई-सितंबर, 2023 (दूसरी तिमाही 2023-24) तिमाही के लिए तिमाही जीडीपी अनुमान की अगली रिलीज 30.11.2023 को जारी की जाएगी।

***

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001R4DY.png

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002EEU5.png

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003U6QC.png

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004PCMY.png

अनुलग्नक

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image005VD7O.png

*कुल टेलीफोन उपभोक्‍ताओं का डेटा 31 मई, 2023 तक का है

पीडीएफ फॉर्मेट में देखने के लिए यहां क्लिक करें

***

एमजी/एमएस/आरपी/आईएम/एमपी



(Release ID: 1953838) Visitor Counter : 796


Read this release in: English , Urdu , Marathi