भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
azadi ka amrit mahotsav

सीसीआई ने ओरोजेन-ब्रून्सन एल.पी. द्वारा ब्रिलियो होल्डिंग्स, इंक. में कुछ शेयरधारिता के अधिग्रहण को मंजूरी दी

प्रविष्टि तिथि: 29 AUG 2023 7:35PM by PIB Delhi

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने ओरोजेन- ब्रून्सन एल.पी. द्वारा ब्रिलियो होल्डिंग्स, इंक. में कुछ शेयरधारिता के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। प्रस्तावित संयोजन ओरोजेन-ब्रून्सन एल.पी. द्वारा ब्रिलियो होल्डिंग्स, इंक. में कुछ शेयरधारिता के अधिग्रहण से संबंधित है।

अधिग्रहणकर्ता

ओरोजेन-ब्रून्सन एल.पी. प्रस्तावित संयोजन को सुविधाजनक बनाने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका में गठित एक सीमित साझेदारी है। यह निम्नलिखित समूहों का हिस्सा है: (i) ओरोजेन होल्डिंग्स एलएलसी का समूह और (ii) एटेरोस ग्रुप, इंक का समूह।

लक्ष्य

संयुक्त राज्य अमेरिका में निगमित ब्रिलियो होल्डिंग्स, इंक. डिजिटल प्रौद्योगिकियों और बड़े डेटा एनालिटिक्स पर ध्यान केंद्रित करने के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर प्रौद्योगिकी परामर्श और व्यावसायिक समाधान प्रदान करती है। लक्ष्य भारत में अपनी सहायक कंपनी- ब्रिलियो इंडिया टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के जरिए मौजूद है।

इस संबंध में, सीसीआई विस्तृत निर्णय शीघ्र जारी किया जाएगा।   

****

एमजी/एमएस/आर/डीवी


(रिलीज़ आईडी: 1953361) आगंतुक पटल : 367
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Tamil