विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सीएसआईआर-सीजीसीआरआई, कोलकाता में "एक सप्ताह एक प्रयोगशाला" कार्यक्रम के दौरान मुक्त दिवस और कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन

प्रविष्टि तिथि: 25 AUG 2023 1:36PM by PIB Delhi

"एक सप्ताह एक प्रयोगशाला (ओडब्ल्यूओएल)" कार्यक्रम के एक अंग के रूप में, सीएसआईआर-केंद्रीय कांच एवं सरैमिक अनुसंधान संस्थान (सीजीसीआरआई), कोलकाता ने 24 अगस्त,2023 को एक मुक्त दिवस और कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य आम लोगों और शिल्पियों में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के बारे में जागरूकता पैदा करना था। सीएसआईआर-सीजीसीआरआई की निदेशक डॉ. सुमन कुमारी मिश्रा ने इस अवसर पर प्रतिभागियों का स्वागत किया। सीएसआईआर- खनिज एवं पदार्थ प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक डॉ. रामानुज नारायण इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, उन्होंने विज्ञान और समाज के बीच संबंध पर प्रकाश डालते हुए एक व्याख्यान दिया। कार्यक्रम में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया और टेराकोटा मिट्टी के बर्तन बनाने में कौशल विकास का प्रदर्शन किया।इस कार्यक्रम के दौरान सीएसआईआर-सीजीसीआरआई के उत्पादों और प्रौद्योगिकियों का भी प्रदर्शन किया गया।

  

  

*****

एमजी/एमएस/आरपी/आइएम/एनजे/ डीके


(रिलीज़ आईडी: 1952056) आगंतुक पटल : 271
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Bengali , Tamil , Telugu