इस्‍पात मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

इस्पात मंत्रालय के सचिव ने आरआईएनएल, विशाखापत्तनम की अपनी पहली यात्रा के दौरान आरआईएनएल समूह को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी

Posted On: 23 AUG 2023 11:24AM by PIB Delhi

राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल), विशाखापत्तनम की अपनी पहली यात्रा के दौरान मंगलवार (22.08.2023) को इस्पात मंत्रालय के सचिव श्री नागेंद्र नाथ सिन्हा ने कोक ओवन बैटरी 5, ब्लास्ट फर्नेस 2 और 3, एसएमएस-2, नई एयर सेपरेशन यूनिट और वायर मिल और मॉडल रूम और पुरस्कार गैलरी जैसी विभिन्न उत्पादन इकाइयों का दौरा किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001QF5U.jpg

अपने सीएमडी, निदेशकों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आरआईएनएल के प्रदर्शन की समीक्षा करते हुए उन्होंने आरआईएनएल की सराहना करते हुए उसे एक बहुत ही साफ-सुथरा संयंत्र बताया और कहा कि इसके कर्मचारी भी इसे उतना ही पसंद करते हैं। श्री सिन्हा ने कामना की कि आरआईएनएल देश के सर्वश्रेष्ठ इस्पात संयंत्र के रूप में उभरने के लिए अपनी उत्पादकता सुधारने में सक्षम होगा।

स्टील एक्जीक्यूटिव एसोसिएशन, विभिन्न ट्रेड यूनियनों, ओबीसी एसोसिएशन, एससी/एसटी एसोसिएशनों के साथ अपनी बातचीत के दौरान, श्री नागेंद्र नाथ सिन्हा ने संयंत्र को साफ सुथरा बनाए रखने के उनके प्रयासों के लिए आरआईएनएल समूह की सराहना की और आश्वासन दिया कि वह उनके द्वारा व्यक्त विभिन्न  मुद्दो पर ध्यान देंगे।

***** 

एमजी/एमएस/आरपी/केपी/जीआरएस


(Release ID: 1951333) Visitor Counter : 248


Read this release in: English , Urdu , Punjabi , Tamil