स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

जी20 में भारत की अध्यक्षता


जी20 स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक गुजरात के गांधीनगर में संपन्न हुई

जी20 के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक में डिजिटल स्वास्थ्य पर वैश्विक पहल शुरू की गई

भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत श्रीमती निर्मला सीतारमन और डॉ मनसुख मांडविया के संचालन में वित्त और स्वास्थ्य मंत्रिस्तरीय पहली संयुक्त बैठक का आयोजन

जी20 देशों के रूप में हमें विशेष रूप से एलएमआईसी और एलआईसी देशों पर ध्यान केंद्रित करते हुए न्यायसंगत चिकित्सा उपायों की पहुंच व उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए वैश्विक सहयोग को सशक्त बनाने की दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है: डॉ. मनसुख मांडविया

"जलवायु परिवर्तन सबसे बड़ा खतरा है, मानवता जिसका वर्तमान में सामना कर रही है"

"वैश्विक स्वास्थ्य चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए विशेषज्ञता, संसाधनों एवं रणनीतियों को साझा करना अति आवश्यक है"

जी20 सदस्य देशों के रूप में यह हमारा सामूहिक कर्तव्य है कि हम न्यूनतम सामान्य विभाजक का लाभ उठाकर "न्यूनतम व्यवहार्य उत्पाद" तैयार करें: डॉ. मांडविया

जी20 में भारत की अध्यक्षता के तहत संयुक्त कार्य बल ने पहली बार एक बहु-वर्षीय कार्य योजना को अपनाया है और चयनित प्रमुख क्षेत्रीय संगठनों को भी इसमें आमंत्रित किया है, जिससे कम आय वाले देशों की आवश्यकताओं को भी सामने रखा जा सके: सुश्री निर्मला सीतारमन

जब हम संगठित होकर काम करते हैं तो हम सशक्त होते हैं: विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस एदनोम घेब्रेयेसस

Posted On: 19 AUG 2023 7:32PM by PIB Delhi

भारत की जी20 अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के समावेशी, महत्वाकांक्षी एवं कार्य उन्मुख दृष्टिकोण के अनुरूप, जी20 स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक एक परिणामी दस्तावेज़ को अपनाने के साथ-साथ डिजिटल स्वास्थ्य की वैश्विक पहल के शुभारंभ के साथ संपन्न हुई है। इसका उद्देश्य स्वास्थ्य देखभाल में भविष्य के निवेश के प्रभाव को बढ़ाने के उद्देश्य से सामूहिक जवाबदेही को बेहतर करते हुए स्वास्थ्य प्रणालियों के लिए वैश्विक डिजिटल स्वास्थ्य में हाल के और पिछले लाभों को समेकित करना तथा विस्तार देना है।

गुजरात के गांधीनगर में आज जी20 स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक के समापन अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आइए हम साथ मिलकर कार्य करना जारी रखें, सहयोग को बढ़ावा दें और डिजिटल स्वास्थ्य, अनुसंधान व नवाचार की क्षमता का लाभ उठाएं। इसका उद्देश्य सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल तक समान पहुंच सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि हमें बहुपक्षीय सहयोग सुनिश्चित करना जारी रखना चाहिए और स्वास्थ्य के क्षेत्र में साझेदारी को बढ़ावा देना चाहिए। डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि वैश्विक स्वास्थ्य चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए विशेषज्ञता, संसाधनों और रणनीतियों को साझा करना बहुत महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस एडनोम घेबियस, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रविण पवार तथा प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल भी शामिल हुए।

स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक के दूसरे दिन भारत की दो जी20 स्वास्थ्य प्राथमिकताओं पर महत्वपूर्ण सत्र आयोजित हुए। इनमें सुरक्षित, प्रभावी, गुणवत्तापूर्ण एवं किफायती चिकित्सा उपायों की उपलब्धता व पहुंच पर ध्यान देने के साथ ही फार्मास्युटिकल क्षेत्र में सहयोग को विस्तार देना- वैक्सीन, चिकित्सा और निदान तथा डिजिटल स्वास्थ्य नवाचार व सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज में सहायता एवं स्वास्थ्य देखभाल सेवा वितरण में सुधार के लिए समाधान करना शामिल हैं। जी20 स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक के अंतिम दिन भारत की अध्यक्षता के तहत वित्त और स्वास्थ्य मंत्रिस्तरीय पहली संयुक्त बैठक भी हुई।

डॉ. मांडविया ने चिकित्सा संबंधी उपायों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जी20 देशों के रूप में हमें विशेष रूप से एलएमआईसी और एलआईसी पर ध्यान केंद्रित करते हुए न्यायसंगत चिकित्सा उपायों की पहुंच व उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए वैश्विक सहयोग को सशक्त बनाने की दिशा में काम करने की आवश्यकता है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने वैश्विक सहयोग और साझेदारी के महत्व को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि जी20 सदस्य देशों के रूप में यह हमारा सामूहिक कर्तव्य है कि हम न्यूनतम सामान्य विभाजक का लाभ उठाकर "न्यूनतम व्यवहार्य उत्पाद" तैयार करें। डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि भारत की जी20 अध्यक्षता ने "नेटवर्क के नेटवर्क" दृष्टिकोण को अपनाते हुए एक वैश्विक चिकित्सा प्रति-उपाय समन्वय तंत्र बनाने के लिए जी7 देशों, विश्व स्वास्थ्य संगठन और जोहान्सबर्ग प्रक्रियाओं सहित अन्य मंचों के साथ तालमेल में इस एजेंडे को प्राथमिकता दी है।

डॉ. मनसुख मांडविया ने दोहराया, कोविड-19 महामारी ने इस सत्य को उजागर कर दिया है कि दुनिया को किसी भी स्वास्थ्य आपातकाल के प्रबंधन के उद्देश्य से एक समन्वित रणनीति की आवश्यकता है और विशेष रूप से जरूरतमंद लोगों के लिए तर्कसंगत तरीके से न्यायसंगत चिकित्सा उपायों की पहुंच व उपलब्धता की सुविधा प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन का प्रभाव सबसे बड़ा खतरा है, मानवता जिसका वर्तमान में सामना कर रही है और इसका स्वास्थ्य प्रणालियों पर गहराई से असर पड़ रहा है। डॉ. मांडविया ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि एशियाई विकास बैंक इस प्रभाव को कम करने के साथ-साथ वैश्विक स्वास्थ्य प्रणाली के ढांचे के भीतर जलवायु का लचीलापन लाने पर काम करने के लिए पर्यावरण और स्वास्थ्य पहल की शुरुआत भी करेगा।

डॉ. घेब्रेयेसस ने इस अवसर पर कहा कि टीकों, उपचार और अन्य स्वास्थ्य उत्पादों ने कोविड-19 महामारी से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि मौजूदा अंतराल को पाटना जरूरी है और इसीलिए एक ऐसी प्रणाली की आवश्यकता है, जो जीवन रक्षक उपकरणों तक पहुंच को सक्षम बना दे। डॉ. घेब्रेयेसस ने कहा कि जब हम संगठित होकर काम करते हैं तो हम सशक्त होते हैं।

सम्मेलन के अंतिम दिन में दूसरे सत्र के दौरान विश्व बैंक की डिजिटल-इन-हेल्थ: अनलॉकिंग द वैल्यू फॉर एवरीवन नामक रिपोर्ट जारी की गई। यह रिपोर्ट स्वास्थ्य डेटा के सरल डिजिटलीकरण से लेकर स्वास्थ्य प्रणालियों में डिजिटल प्रौद्योगिकी को पूरी तरह से एकीकृत करने तक विचार करने का एक नया तरीका प्रस्तुत करती है। यह स्वास्थ्य वित्तपोषण, सेवा वितरण, निदान, चिकित्सा शिक्षा, महामारी से निपटने की तैयारी, जलवायु एवं स्वास्थ्य प्रयासों, पोषण और बढ़ती आयु के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकियों को शामिल करने पर केंद्रित है।

वित्त एवं स्वास्थ्य मंत्रिस्तरीय पहले संयुक्त सम्मेलन की अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री सुश्री निर्मला सीतारमन और डॉ. मनसुख मांडविया ने की। बैठक में चर्चा के दौरान, वित्त एवं स्वास्थ्य मंत्रियों ने वित्त और स्वास्थ्य संयुक्त कार्य बल (जेएफएचटीएफ) के तहत वित्त तथा स्वास्थ्य मंत्रालयों के बीच बेहतर सहयोग के माध्यम से महामारी की रोकथाम, निपटने की तैयारी और कार्रवाई (पीपीआर) के लिए वैश्विक स्वास्थ्य ढांचे को सशक्त करना जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। डॉ. मनसुख मांडविया ने संयुक्त कार्य बल की बैठक में महामारी कोष द्वारा प्रस्तावों के लिए पहले आह्वान की घोषणा की। उन्होंने कहा, यहां पर यह ध्यान देने योग्य है कि ऐसी 75 प्रतिशत से अधिक परियोजनाएं जिन्हें इस प्रारंभिक आह्वान से समर्थन प्राप्त होगा, वे एलआईसी/एलएमआईसी देशों के भीतर केंद्रित हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने भविष्य के स्वास्थ्य संकटों के लिए एक महत्वपूर्ण सबक के रूप में डे जीरो फाइनेंसिंग की आवश्यकता को स्वीकार किया। उन्होंने इस संबंध में कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन और विश्व बैंक के साथ-साथ जी20 तथा जी7 देशों में इस मुद्दे को हल करने के उद्देश्य से एक प्रणाली बनाने के लिए चल रहे प्रयासों को एकजुट करने की आवश्यकता है। डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि आपातकालीन चरण से अलग इस सहयोग को बनाए रखने और विभिन्न समन्वय व्यवस्थाओं की खोज से वित्त एवं स्वास्थ्य संस्थागत समन्वय के लिए महत्वपूर्ण रणनीतियों व दृष्टिकोण को विकसित करने में जी20 देशों तथा व्यापक स्तर पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को सहायता मिलेगी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुश्री निर्मला सीतारमन ने कहा कि भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत संयुक्त कार्य बल ने पहली बार एक बहु-वर्षीय कार्य योजना को अपनाया है और चयनित प्रमुख क्षेत्रीय संगठनों को भी इसमें आमंत्रित किया है, जिससे कम आय वाले देशों की आवश्यकताओं को भी सामने रखा जा सके। वित्त एवं स्वास्थ्य मंत्रियों ने भारत की जी20 अध्यक्षता के दौरान जेएफएचटीएफ द्वारा दिए गए विचारों का स्वागत किया जिनमें निम्नलिखित बिंदु शामिल किये गए हैं:

विश्व स्वास्थ्य संगठन, विश्व बैंक, अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष और यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक के बीच सहयोग के माध्यम से आर्थिक परेशानियों तथा जोखिमों (एफईवीआर) के लिए रूपरेखा बनाई गई है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन और विश्व बैंक द्वारा तैयार किये गए महामारी प्रतिक्रिया वित्तपोषण विकल्पों एवं अंतरालों की मैपिंग पर रिपोर्ट।

कोविड-19 महामारी के दौरान वित्त स्वास्थ्य संस्थागत व्यवस्थाओं पर सर्वोत्तम कार्य प्रणालियों पर रिपोर्ट।

इस कार्यक्रम में नीति आयोग से श्री वीके पॉल (सदस्य) स्वास्थ्य, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में सचिव श्री सुधांश पंत, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के महानिदेशक श्री राजीव बहल, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में अपर सचिव श्री लव अग्रवाल और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। इस बैठक में जी20 सदस्य देशों और आमंत्रित राष्ट्रों के स्वास्थ्य मंत्रियों तथा प्रतिनिधियों के साथ-साथ विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

*****

एमजी/एमएस/एनके/एजे


(Release ID: 1950571) Visitor Counter : 434


Read this release in: English , Urdu , Gujarati